ETV Bharat / state

गरियाबंद में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने वन महोत्सव का किया शुभारंभ

गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने छुरा विकासखंड में वन महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान मंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर और विधायक अमितेष शुक्ल ने पौधे लगाए.

Oxygzone launches in Gariaband
गरियाबंद में वन महोत्सव का शुभारंभ
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 11:32 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 11:53 AM IST

गरियाबंद: हरेली त्योहार के मौके पर सोमवार को छुरा विकासखंड के ग्राम मुड़ागांव में गृहमंत्री और गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने वन महोत्सव का शुभारंभ किया और बरगद का पौधा भी लगाया. मुड़ागांव के खोपली पाट कक्ष क्रमांक 162 को ऑक्सीवन के रूप में विकसित किया जा रहा है.

इस अवसर पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी को हरेली त्योहार की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने पेड़ों की कटाई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें लकड़ी के विकल्प के तौर पर अन्य उपायों के बारे में सोचना होगा. उन्होंने कहा कि हर साल पौधरोपण तो किया जाता है, लेकिन सुरक्षा के अभाव में पेड़ मर जाते हैं. उन्होंने ऑक्सीजोन विकसित करने की पहल को पर्यावरण के लिए अनुकूल बताया. इस अवसर पर ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर और राजिम विधायक अमितेष शुक्ल ने पेड़ लगाया. सभी ने मौलश्री, बरगद और नीम के पेड़ लगाए.

Minister Tamradhwaj Sahu did plantation
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया वृक्षारोपण

जिले में 2 लाख से अधिक पेड़ लगाया जा रहा है

वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि गरियाबंद जिला वनाच्छादित क्षेत्र है, जिसका 51 प्रतिशत भू-भाग वनों से घिरा हुआ है. विभाग इस साल वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्य कर रहा है. इस वर्ष विभागीय योजना अंतर्गत 361.670 हेक्टेयर क्षेत्र में करीब 2 लाख 45 हजार 878 पौधों का रोपण किया जा रहा है. कई चरणों में पौधरोपण का कार्यक्रम विभाग ने आयोजित किया है.

पौधा तुंहर दुआर योजना के तहत निःशुल्क पहुंचाया गया घर

प्रथम चरण में शासन के निर्देश पर पौधा तुंहर दुआर योजना अंतर्गत निःशुल्क घर पहुंच सेवा का शुभारंभ किया गया है. इस योजना के तहत 20 जुलाई तक जिले में कुल 53 हजार 659 फलदार और छायादार पौधों का वितरण किया गया है.

Oxygzone launches in Gariaband
गरियाबंद में वन महोत्सव का शुभारंभ

दूसरे चरण में रोपे गए मुनगा के पौधे

द्वितीय चरण में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से जोड़ते हुए मुनगा महाअभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके अंतर्गत 6 जुलाई को गरियाबंद जिले में 392 स्कूल, 21 छात्रावास, आश्रम और 288 आंगनबाड़ी केंद्रों में करीब 4 हजार 622 मुनगा पौधा रोपण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया. शासन की मंशा अनुसार विभाग ने 17 जुलाई को बाड़ी योजना के तहत संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के क्षेत्र में हितग्राहियों को कुल 705 किलोग्राम फलदार, 159.30 किलोग्राम सब्जी प्रजाति के बीज और 90 हजार 720 नग सीड बॉल का छिड़काव किया है.

15 हजार पौधों का रोपण किया जा चुका

तृतीय चरण में 20 जुलाई (सोमवार) को हरेली पर्व के अवसर पर वन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें कैम्पा मद अंतर्गत कक्ष क्रमांक 162 रकबा 25 हेक्टेयर में आक्सीवन का लोकार्पण किया गया. सोमवार को विभाग ने सभी गौठान और आवर्ती चराई क्षेत्र में फलदार और छायादार पौधों का रोपण भी किया. ऑक्सीवन छुरा के अंतर्गत कुल 15 हजार 625 पौधों का रोपण किया जाना है, जिसमें मुख्यतः फलदार प्रजाति के वृक्ष-बेहडा 6 हजार 358, आंवला 2 हजार 460, जामुन, कटहल और छायादार वृक्ष पीपल, बरगद, मौलश्री है. इसके अलावा 15 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं.

ऑक्सीवन (ऑक्सीजोन) के लोकार्पण अवसर पर कलेक्टर छतर सिंह डेहरे, पुलिस अधीक्षक बीआर पटेल, जिला पंचायत सीईओ विनय लंगेह, वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

गरियाबंद: हरेली त्योहार के मौके पर सोमवार को छुरा विकासखंड के ग्राम मुड़ागांव में गृहमंत्री और गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने वन महोत्सव का शुभारंभ किया और बरगद का पौधा भी लगाया. मुड़ागांव के खोपली पाट कक्ष क्रमांक 162 को ऑक्सीवन के रूप में विकसित किया जा रहा है.

इस अवसर पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी को हरेली त्योहार की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने पेड़ों की कटाई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें लकड़ी के विकल्प के तौर पर अन्य उपायों के बारे में सोचना होगा. उन्होंने कहा कि हर साल पौधरोपण तो किया जाता है, लेकिन सुरक्षा के अभाव में पेड़ मर जाते हैं. उन्होंने ऑक्सीजोन विकसित करने की पहल को पर्यावरण के लिए अनुकूल बताया. इस अवसर पर ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर और राजिम विधायक अमितेष शुक्ल ने पेड़ लगाया. सभी ने मौलश्री, बरगद और नीम के पेड़ लगाए.

Minister Tamradhwaj Sahu did plantation
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया वृक्षारोपण

जिले में 2 लाख से अधिक पेड़ लगाया जा रहा है

वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि गरियाबंद जिला वनाच्छादित क्षेत्र है, जिसका 51 प्रतिशत भू-भाग वनों से घिरा हुआ है. विभाग इस साल वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्य कर रहा है. इस वर्ष विभागीय योजना अंतर्गत 361.670 हेक्टेयर क्षेत्र में करीब 2 लाख 45 हजार 878 पौधों का रोपण किया जा रहा है. कई चरणों में पौधरोपण का कार्यक्रम विभाग ने आयोजित किया है.

पौधा तुंहर दुआर योजना के तहत निःशुल्क पहुंचाया गया घर

प्रथम चरण में शासन के निर्देश पर पौधा तुंहर दुआर योजना अंतर्गत निःशुल्क घर पहुंच सेवा का शुभारंभ किया गया है. इस योजना के तहत 20 जुलाई तक जिले में कुल 53 हजार 659 फलदार और छायादार पौधों का वितरण किया गया है.

Oxygzone launches in Gariaband
गरियाबंद में वन महोत्सव का शुभारंभ

दूसरे चरण में रोपे गए मुनगा के पौधे

द्वितीय चरण में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से जोड़ते हुए मुनगा महाअभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके अंतर्गत 6 जुलाई को गरियाबंद जिले में 392 स्कूल, 21 छात्रावास, आश्रम और 288 आंगनबाड़ी केंद्रों में करीब 4 हजार 622 मुनगा पौधा रोपण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया. शासन की मंशा अनुसार विभाग ने 17 जुलाई को बाड़ी योजना के तहत संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के क्षेत्र में हितग्राहियों को कुल 705 किलोग्राम फलदार, 159.30 किलोग्राम सब्जी प्रजाति के बीज और 90 हजार 720 नग सीड बॉल का छिड़काव किया है.

15 हजार पौधों का रोपण किया जा चुका

तृतीय चरण में 20 जुलाई (सोमवार) को हरेली पर्व के अवसर पर वन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें कैम्पा मद अंतर्गत कक्ष क्रमांक 162 रकबा 25 हेक्टेयर में आक्सीवन का लोकार्पण किया गया. सोमवार को विभाग ने सभी गौठान और आवर्ती चराई क्षेत्र में फलदार और छायादार पौधों का रोपण भी किया. ऑक्सीवन छुरा के अंतर्गत कुल 15 हजार 625 पौधों का रोपण किया जाना है, जिसमें मुख्यतः फलदार प्रजाति के वृक्ष-बेहडा 6 हजार 358, आंवला 2 हजार 460, जामुन, कटहल और छायादार वृक्ष पीपल, बरगद, मौलश्री है. इसके अलावा 15 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं.

ऑक्सीवन (ऑक्सीजोन) के लोकार्पण अवसर पर कलेक्टर छतर सिंह डेहरे, पुलिस अधीक्षक बीआर पटेल, जिला पंचायत सीईओ विनय लंगेह, वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 21, 2020, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.