गरियाबंद : जिले में किसान धान खरीदी को लेकर समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इसी बीच मंत्री प्रेमसाय सिंह अचानक जिले के दौरे पर पहुंच गए. मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की इसके बाद वे कृषि उपज मंडी पहुंचे और किसानों की समस्याएं के बारे में जाना. उन्होंने समस्याओं के जल्द निराकरण के निर्देश दिए.
दरअसल, 2 दिन पहले गरियाबंद जिले में किसानों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर धान खरीदी शुरू करने की मांग की थी. क्योंकि बारदानों की कमी की वजह से देवभोग इलाके के 8 धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी बंद हो चुकी थी.
पढ़ें :महासमुंद: धान जब्त, कागज लेकर दर-दर भटक रहे किसान
धान खरीदी नहीं रोकने के निर्देश
चक्काजाम के बावजूद प्रशासन को बारदाने की व्यवस्था करने में 2 दिन लगे और 2 दिन तक नेशनल हाईवे बाधित रहा. सोमवार को मंत्री ने बैठक में इस मामले की समीक्षा की और जिले के बाकी इलाकों में किसी भी स्थिति में धान खरीदी नहीं रोकने के निर्देश दिए.
पढ़ें :धान खरीदी को लेकर किसानों समेत MLA भी कर रहे प्रदर्शन, नेशनल हाइवे किया जाम
किसानों की परेशानी पर की चर्चा
मंत्री प्रेमसाय सिंह धान खरीदी के मामले को लेकर अधिकारियों पर सख्त नजर आए. मंत्री ने धान खरीदी केंद्र में स्टैकिंग करने के तरीके, धान के रखरखाव-उठाव के साथ-साथ किसानों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की.