ETV Bharat / state

मंत्री कवासी लखमा गरियाबंद जिले के दौरे पर - Lakhma to visit Mainpur Devbhog region

आबकारी मंत्री कवासी लखमा रविवार को गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगे. अपने दौरे के दौरान मंत्री लखमा मैनपुर, देवभोग ब्लॉक का दौरे करेंगे. वे कुम्हार समाज के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत के साथ शहीद भोजसिंह टांडिल्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे.

Minister Kawasi Lakhma
मंत्री कवासी लखमा
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 3:38 PM IST

गरियाबंद: आबकारी मंत्री कवासी लखमा रविवार को गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगे. अपने दौरे के दौरान मंत्री लखमा मैनपुर, देवभोग ब्लॉक का दौरे करेंगे. वे कुम्हार समाज के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत के साथ शहीद भोजसिंह टांडिल्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे.

शहीद भोजसिंह टांडिल्य के मूर्ति का करेंगे अनावरण

आबकारी,उद्योग मंत्री कवासी लखमा पहले मैनपुर विकासखंड अंतर्गत अमलीपदर में आयोजित कुम्हार समाज के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और सामाजिक भवन का उद्घाटन कर सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद देवभोग ब्लॉक पहुंचकर करचिया गांव में शहीद भोजसिंह टांडिल्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे. क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मंत्री के दौरे को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. कार्यक्रम के पहले गरियाबंद जाते हुए तिरंगा चौक में कांग्रेसी उनका स्वागत करेंगे. गरियाबंद सर्किट हाउस में मंत्री कार्यकर्ताओं से भेट भी करेंगे.

मंत्री कवासी लखमा की मौजूदगी में 70 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की घर वापसी

मंत्री लखमा का दौरा शेड्यूल

  • दोपहर 1:00 बजे: रायपुर से कार मे मैनपुर विकासखंड अंतर्गत अमलीपदर जाएंगे
  • शाम 5:00 बजे: कुम्हार समाज के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
  • शाम 6:00 बजे: अमलीपदर से देवभोग ब्लॉक के करचिया प्रस्थान करेंगे
  • शाम 6:30 बजे: करचिया गांव में शहीद भोजसिंह टांडिल्य के मूर्ति का अनावरण करेंगे
  • शाम 7:30 बजे: करचिया से रेस्ट हाउस देवभोग प्रस्थान कर रात विश्राम देवभोग में करेंगे

तांडिल्य की मूर्ति 3 साल से थी अनावरण के इंतजार में
शहीद भोजराम तांडिल्य की मूर्ति 3 साल पहले उसके गांव के लोगों और परिजनों ने बनवाई थी. मगर मुख्यमंत्री के हाथों उसका अनावरण करने के इंतजार में मूर्ति अभी तक ढंक कर रखी गई है. अब मंत्री कवासी लखमा के हाथों मूर्ति का अनावरण किया जाएगा.

पारंपरिक तरीके से की जा रही साज-सज्जा

अमलीपदर में कुम्हार समाज के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गरियाबंद धमतरी जिले के साथ-साथ ओडिशा के नवापारा धर्म बांधा और भवानीपटना इलाके के कुमार समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. खास बात यह है कि कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा पारंपरिक तरीके से की जा रही है. मंत्री कवासी लखमा का देवभोग क्षेत्र में यह पहला दौरा है.

गरियाबंद: आबकारी मंत्री कवासी लखमा रविवार को गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगे. अपने दौरे के दौरान मंत्री लखमा मैनपुर, देवभोग ब्लॉक का दौरे करेंगे. वे कुम्हार समाज के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत के साथ शहीद भोजसिंह टांडिल्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे.

शहीद भोजसिंह टांडिल्य के मूर्ति का करेंगे अनावरण

आबकारी,उद्योग मंत्री कवासी लखमा पहले मैनपुर विकासखंड अंतर्गत अमलीपदर में आयोजित कुम्हार समाज के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और सामाजिक भवन का उद्घाटन कर सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद देवभोग ब्लॉक पहुंचकर करचिया गांव में शहीद भोजसिंह टांडिल्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे. क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मंत्री के दौरे को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. कार्यक्रम के पहले गरियाबंद जाते हुए तिरंगा चौक में कांग्रेसी उनका स्वागत करेंगे. गरियाबंद सर्किट हाउस में मंत्री कार्यकर्ताओं से भेट भी करेंगे.

मंत्री कवासी लखमा की मौजूदगी में 70 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की घर वापसी

मंत्री लखमा का दौरा शेड्यूल

  • दोपहर 1:00 बजे: रायपुर से कार मे मैनपुर विकासखंड अंतर्गत अमलीपदर जाएंगे
  • शाम 5:00 बजे: कुम्हार समाज के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
  • शाम 6:00 बजे: अमलीपदर से देवभोग ब्लॉक के करचिया प्रस्थान करेंगे
  • शाम 6:30 बजे: करचिया गांव में शहीद भोजसिंह टांडिल्य के मूर्ति का अनावरण करेंगे
  • शाम 7:30 बजे: करचिया से रेस्ट हाउस देवभोग प्रस्थान कर रात विश्राम देवभोग में करेंगे

तांडिल्य की मूर्ति 3 साल से थी अनावरण के इंतजार में
शहीद भोजराम तांडिल्य की मूर्ति 3 साल पहले उसके गांव के लोगों और परिजनों ने बनवाई थी. मगर मुख्यमंत्री के हाथों उसका अनावरण करने के इंतजार में मूर्ति अभी तक ढंक कर रखी गई है. अब मंत्री कवासी लखमा के हाथों मूर्ति का अनावरण किया जाएगा.

पारंपरिक तरीके से की जा रही साज-सज्जा

अमलीपदर में कुम्हार समाज के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गरियाबंद धमतरी जिले के साथ-साथ ओडिशा के नवापारा धर्म बांधा और भवानीपटना इलाके के कुमार समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. खास बात यह है कि कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा पारंपरिक तरीके से की जा रही है. मंत्री कवासी लखमा का देवभोग क्षेत्र में यह पहला दौरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.