ETV Bharat / state

सुधरने लगी बदहाल तलाब की दशा , 4 हफ्ते से जारी है सफाई के लिए श्रमदान - WATER PROBLEM

4 हफ्ते में तलाब की स्थिति में आए सुधार को देखकर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं और खुद से ही इस अभियान से जुड़ने लगे हैं.

सफाई में जुटे लोग.
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 12:33 PM IST

गरियाबंद: ठीक 4 हफ्ते पहले शुरू की गई मुहिम अब रंग लाती नजर आ रही है. छिंद और महरनीन तालाब का एक बड़ा हिस्सा अब साफ नजर आने लगा है. वहीं बड़ी संख्या में लोग भी अब इससे जुड़ने लगे हैं. चौथे हफ्ते लोगों की ओर से लगातार 6 घंटे श्रमदान किया गया. इस दौरान पालिका के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ नगर के व्यापारिक कर्मचारी, लिपिक संघ के अलावा छिंद तालाब और महरनीन तालाब के आसपास रहने वाले मोहल्लों के लोग भी तालाब में उतरकर उसकी सफाई करते नजर आए.

न्यूज स्टोरी.

कलेक्टर ने भी दिया सहयोग

आम लोग और कर्मचारियों के साथ ही गरियाबंद कलेक्टर ने भी इस सफाई अभियान में सहयोग प्रदान करते हुए एक बोट तथा नगर सेना के 10 तैराक भेजे हैं. जिनके आने के बाद से आज चौथे हफ्ते में सर्वाधिक बड़े हिस्से की सफाई हो पाई. 4 हफ्ते में तलाब की स्थिति में आए सुधार को देखकर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं, और खुद से ही इस अभियान से जुड़ने लगे हैं.

रोजाना छह घंटे हो रही सफाई

कुछ सालों पहले तक गरियाबंद की आधी आबादी के निस्तार का साधन रहने वाला छिंद तालाब जो बीते 2 साल से बेहद गंदा हो चला था. उसके पानी में बड़ी मात्रा में जलकुंभी एवं कई प्रकार की जलीय घास उग आई थी. इसके कारण तालाब की हालत बदतर बदतर हो चुकी है. गंदगी से पटे होने के साथ ही तालाब का पानी सड़ने लगा है और इसमें लोगों ने नहाना बंद कर दिया है. इसके बाद निगम ने फैसला लिया की रोजाना 6 घंटे तालाब की सफाई में बिताना है और इसमें पालिका कर्मियों का भी सहयोग लिया जाएगा. अब 4 हफ्ते बाद यह मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. तालाब का एक बड़ा हिस्सा साफ-सुथरा नजर आ रहा है.

लोगों ने किया श्रमदान

इन सबके बीच गरियाबंद कलेक्टर श्याम धावडे को जब इस मुहिम की जानकारी मिली कि लोग स्वयं श्रमदान कर इस विशालकाय छिंद तालाब की सफाई में जुटे हुए हैं तो उन्होंने भी इस मुहिम की काफी प्रशंसा की और सहयोग की भावना जताते हुए नगर सैनिक कार्यालय से एक बोट नाव और 10 जवान श्रमदान करने हेतु छिंद तालाब भेज दिए. बोट के आ जाने से काम की गति काफी बढ़ गई है.

गरियाबंद: ठीक 4 हफ्ते पहले शुरू की गई मुहिम अब रंग लाती नजर आ रही है. छिंद और महरनीन तालाब का एक बड़ा हिस्सा अब साफ नजर आने लगा है. वहीं बड़ी संख्या में लोग भी अब इससे जुड़ने लगे हैं. चौथे हफ्ते लोगों की ओर से लगातार 6 घंटे श्रमदान किया गया. इस दौरान पालिका के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ नगर के व्यापारिक कर्मचारी, लिपिक संघ के अलावा छिंद तालाब और महरनीन तालाब के आसपास रहने वाले मोहल्लों के लोग भी तालाब में उतरकर उसकी सफाई करते नजर आए.

न्यूज स्टोरी.

कलेक्टर ने भी दिया सहयोग

आम लोग और कर्मचारियों के साथ ही गरियाबंद कलेक्टर ने भी इस सफाई अभियान में सहयोग प्रदान करते हुए एक बोट तथा नगर सेना के 10 तैराक भेजे हैं. जिनके आने के बाद से आज चौथे हफ्ते में सर्वाधिक बड़े हिस्से की सफाई हो पाई. 4 हफ्ते में तलाब की स्थिति में आए सुधार को देखकर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं, और खुद से ही इस अभियान से जुड़ने लगे हैं.

रोजाना छह घंटे हो रही सफाई

कुछ सालों पहले तक गरियाबंद की आधी आबादी के निस्तार का साधन रहने वाला छिंद तालाब जो बीते 2 साल से बेहद गंदा हो चला था. उसके पानी में बड़ी मात्रा में जलकुंभी एवं कई प्रकार की जलीय घास उग आई थी. इसके कारण तालाब की हालत बदतर बदतर हो चुकी है. गंदगी से पटे होने के साथ ही तालाब का पानी सड़ने लगा है और इसमें लोगों ने नहाना बंद कर दिया है. इसके बाद निगम ने फैसला लिया की रोजाना 6 घंटे तालाब की सफाई में बिताना है और इसमें पालिका कर्मियों का भी सहयोग लिया जाएगा. अब 4 हफ्ते बाद यह मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. तालाब का एक बड़ा हिस्सा साफ-सुथरा नजर आ रहा है.

लोगों ने किया श्रमदान

इन सबके बीच गरियाबंद कलेक्टर श्याम धावडे को जब इस मुहिम की जानकारी मिली कि लोग स्वयं श्रमदान कर इस विशालकाय छिंद तालाब की सफाई में जुटे हुए हैं तो उन्होंने भी इस मुहिम की काफी प्रशंसा की और सहयोग की भावना जताते हुए नगर सैनिक कार्यालय से एक बोट नाव और 10 जवान श्रमदान करने हेतु छिंद तालाब भेज दिए. बोट के आ जाने से काम की गति काफी बढ़ गई है.

Intro:युवा, व्यापारी, कर्मचारी, पार्षद, शिक्षक सबने किया श्रमदान और सुधरने लगी बदहाल छिंद तलाब की दशा

रंग लाई श्रमदान की मुहिम अब साफ दिखने लग रहा छिंद तालाब

कलेक्टर ने की श्रमदान की प्रशंसा भिजवाई बोट एवं नगर सेना के जवान


एंकर-- ठीक 4 हफ्ते पहले उठाई गई मुहिम अब रंग लाती नजर आ रही है छिंद और महरनीन तालाब का एक बड़ा हिस्सा अब साफ नजर आने लगा है वहीं बड़ी संख्या में लोग भी अब इससे जुड़ने लगे हैं आज चौथे हफ्ते लगातार 6 घंटे श्रमदान किया गया पालिका के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में नगर के व्यापारिक कर्मचारी लिपिक संघ के अलावा छिंद तालाब एवं महरनीन तालाब के आसपास रहने वाले मोहल्लों के लोग भी तालाब में उतर कर सफाई करते नजर आए इसके अलावा गरियाबंद कलेक्टर ने भी इस सफाई अभियान में सहयोग प्रदान करते हुए एक बोट तथा 10 नगर सेना के तैराक भेजे हैं जिनके आने के बाद से आज चौथे हफ्ते में सर्वाधिक बड़े हिस्से की सफाई हो पाई 4 हफ्ते में तलाब की स्थिति में आए सुधार को देखकर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं और स्वयं होकर इस अभियान से जुड़ने लगे हैं


Body:कुछ सालों पहले तक गरियाबंद की आधी आबादी के निस्तार का साधन रहने वाला छिंद तालाब जो बीते 2 साल से बेहद गंदा हो चला था उसके पानी में बड़ी मात्रा में जलकुंभी एवं कई प्रकार की जलीय घास उग आई थी जिसके कारण तालाब बदतर स्थिति में पहुंच गया था गंदगी से पटे इस तालाब का पानी सड़ने लगा था और इसमें लोगों ने नहाना बंद कर दिया था मजबूरी में कभी जो इसमें नहा लिया करता था उसे खुजली तथा चर्म रोग जैसी बीमारियां होने लगती थी लोग इससे परेशान थे और सफाई ना होने को लेकर प्रशासन को कोसते रहते थे जिसके बाद आज से 4 हफ्ते पहले नगर पालिका में पालिका उपाध्यक्ष मुकेश दासवानी एवं अध्यक्ष मिलेशवरी साहू ने इस समस्या को लेकर गहन विचार मंथन किया जिसके बाद वे नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वरी पटेल से मिले तीनों ने बैठ कर फैसला लिया कि अब से हर हफ्ते 1 दिन अपनी सुबह का 6 घंटे श्रमदान कर इस तालाब की सफाई में बिताना है जिसमें पालिका कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाएगा इसके बाद श्रमदान के समय पालिका के कर्मचारी के साथ सभी कर्मचारी रस्सियों रापा फावड़ा घमेला के माध्यम से तालाब में उतर कर सफाई करते नजर आए जलकुंभी यों को रस्सियों से खींचकर किनारे लाकर ट्रैक्टरों के माध्यम से फीकवाया गया वहीं पहले हफ्ते में ही यह लग गया कि यह अकेले पालिका के लोगों के बस की बात नहीं जिसके बाद सभी ने अपने अपने स्तर पर इस पुनीत कार्य में जन सहयोग की अपील करना प्रारंभ किया और अगले हफ्ते सभी को सुबह छिंद तलाब में सफाई के लिए आमंत्रित किया दूसरे हफ्ते में कर्मचारी संघ आगे आया और उन्होंने भी 5 घंटे श्रमदान कर सहयोग प्रदान किया वहीं आज चौथे हफ्ते में यह मुहिम अब रंग लाती नजर आ रही है तालाब का एक बड़ा हिस्सा साफ साफ सुथरा नजर आ रहा है वही ज्यादा लोग भी इस मुहिम से जुड़ चुके हैं आज व्यापारी भी इस मुहिम में शामिल हुए कर्मचारी भी हुए इन सब के अलावा एक बड़ा हिस्सा इस मोहल्ले के लोगों का भी इस मुहिम में शामिल नजर आया जो अपने निस्तार के इलाके को साफ करता रहा इन सबके बीच गरियाबंद कलेक्टर श्याम धावडे को जब इस मुहिम की जानकारी मिली कि लोग स्वयं श्रमदान कर इस विशालकाय छिंद तालाब की सफाई में जुटे हुए हैं तो उन्होंने भी इस मुहिम की काफी प्रशंसा की और सहयोग की भावना जताते हुए नगर सैनिक कार्यालय से एक बोट नाव और 10 जवान श्रमदान करने हेतु छिंद तालाब आज भेजवाय इस बोट के आ जाने से काम की गति काफी बढ़ गई और आज काम में लोगों की संख्या भी काफी अधिक नजर आए......साथी हाथ बढ़ाना की तर्ज पर मानव श्रृंखला बनाकर जलकुंभी ओं को निकाला गया और ट्रैक्टरों के माध्यम से फेंक वाया गया कुल मिलाकर महज कुछ कर्मचारियों के साथ प्रारंभ हुआ यह अभियान अब जन अभियान बन चुका है आगामी दो हफ्तों में तलाब लगभग 75% साफ नजर आने की उम्मीद है श्रमदान से चल रहे इस सफाई अभियान में महरनीन तालाब में स्वच्छता अभियान चलाने पार्षद ऋतिक सिन्हा ने युवाओं को एकत्र किया

Conclusion:बाइट--1-- राजेश्वरी पटेल--सीएमओ नगर पालिका गरियाबंद

पी टू सी फरहाज़ मेंमन एवं

बाइट --2--- मुकेश दसवानी उपाध्यक्ष नगर पालिका गरियाबंद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.