गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पास स्थित कुसुंमबुडा गांव में शनिवार को एक अनोखी वारदात सामने आई. यहां रहने वाली 23 साल की रतनी बाई की हत्या उसके पति वीरेंद्र ध्रुव ने कर दी. आरोपी पति अपनी पत्नी को राचर लारी जंगल क्षेत्र कंपार्टमेंट क्रमाक 597 ले गया और धारदार हंसिया से उसका गला काट दिया. पत्नी की हत्या करने के बाद घटनास्थल पर ही पति भी बेहोश होकर गिर पड़ा. इसी बीच कुछ लोग वहां से गुजरे. पुलिस को सूचना दी गई. पत्नी मृत अवस्था में थी. जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. वीरेंद्र ध्रुव को अस्पताल पहुंचाया. जहां कुछ ही मिनट में उसकी भी मौत हो गई. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से वीरेंद्र ध्रुव की मौत होना बताया है. killer Husband died of heart attack
Bilaspur News कमाई के लिए कुछ दिनों पहले ही आया था शहर, सिटी बस ने छीन ली जिंदगी
गरियाबंद में पत्नी की हत्या के बाद पति को हार्ट अटैक: गरियाबंद एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक Gariyaband SDOP Pushpendra Nayak ने बताया " रतनी बाई मौके पर मृत अवस्था में मिली. जिसके गले में चोट के निशान थे. वहां पास में ही उसका पति वीरेंद्र भी गंभीर हालत में गिरा पड़ा था. मृतका के शव और पति को अस्पताल लाया गया. जहां हार्ट अटैक से वीरेंद्र की मौत होना डॉक्टरों ने बताया है. प्राथमिक पूछताछ में पति द्वारा ही पत्नी की हत्या करने की बात सामने आई है. मृतक पहले विक्षिप्त था. कुछ साल पहले ठीक हुआ था. वापस फिर से मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की बात सामने आई थी. मामले की जांच जारी है. मामले में मृत पति के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है. हंसिया और कपड़े जब्त किए गए हैं. " Husband killed wife in Gariaband