गरियाबंद: देवभोग में पुलिस ने हीरे तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अंतरराज्यीय हीरा तस्कर गिरोह के सदस्य को 171 नग हीरे के साथ गिरफ्तार किया है. जब्त हीरे की कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी बाइक से मैनपुर की ओर से देवभोग जा रहा था. इस दौरान उसे गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान 25 लाख रुपए के 171 नग हीरे बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक जब्त हीरे में चार बड़े आकार के हीरे शामिल हैं.
पढ़ें: नक्सलियों का आतंक: बीजापुर में जन अदालत लगाकर 4 ग्रामीणों की हत्या
जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बीते दिनों सभी थाने के तहत कड़ाई से चेकिंग और अवैध हीरा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न दिशा-निर्देश थाना प्रभारियों को दिए थे, जिसके तहत देवभोग के थाना प्रभारी हर्षवर्धन बेस की लगाई गई चेकिंग में स्पेशल पुलिस पार्टी को एक बड़ी कामयाबी मिली है.
दरअसल, तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 171 नग हीरे के साथ ओडिशा के नवापाड़ा जिले का रहने वाला एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है. ऐसा अनुमान है कि यह तस्करी किसी बड़े व्यक्ति के लिए की जा रही थी. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है.
पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे और तेज की जाएगी. तस्कर बारिश का फायदा उठाने के प्रयास में थे, लेकिन हम भी तैयार हैं, तस्करों की रणनीति भापकर अधिक सक्रियता बरत रहे हैं. उन्होंने पुलिस के इस कार्रवाई की सराहना की है. साथ ही जब्त हीरे की कीमत इतनी अधिक होने के कारण इसे जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है.