गरियाबंद: ये वक्त जाने कितनी ऐसी तस्वीरें और कहानियां दिखाने वाला है, जिन्हें जान कर हमारी रूह रो उठे. जिले के देवभोग विकासखंड के मोखागुडा गांव में रहने वाली सुशीला ने अपने भाई की इच्छा पूरी करने के लिए दूल्हे संतोष के साथ सात फेरे लिए. सुशीला का भाई राजेश नागेश कैंसर पीड़ित है और वो अपनी बहन की शादी देखना चाहता था.
दूल्हा और दुल्हन के परिवार ने पहले ही रिश्ता तय कर लिया था और शादी के लिए 5 मई की तारीख फिक्स की थी. लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण ऐसा फैला कि देश को लॉकडाउन करना पड़ा. सभी समारोहों पर पाबंदी लगी तो दोनों परिवारों ने फैसला लिया कि शादी टाल दी जाए. लेकिन कैंसर पीड़ित राजेश ने परिवार के सामने सुशीला की शादी देखने की इच्छा जताई.
भाई की इच्छा पूरी करने के लिए की शादी
अचानक नागेश की तबीयत की खराब होने के बाद परिजनों ने वर पक्ष से बात करके पहले से तय तारीख को ही शादी संपन्न कराई. दुल्हन सुशीला ने कहा कि वो अपने भाई की इच्छा पूरी करने के लिए शादी कर रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ पालन
इस शादी में लॉकडाउन के नियमों का पालन किया गया. दूल्हा चिंगराभाठा का रहने वाला है. वो बिना बैंड बाजा के 5 लोगों के साथ बारात लेकर पहुंचा और सुशीला के साथ फेरे लिए. बेहद सामान्य तरीके से हुई इस शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया.