गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है.शादी के बाद पति दहेज मांगता रहा. दहेज नहीं मिलने पर शादी के 3 माह के भीतर ही पति ने दूसरी शादी कर ली. दूसरी पत्नी और पति ने मिलकर इसके बाद पहली पत्नी के हाथ पैर पकड़े और पति के छोटे भाई ने अपनी ही भाभी का बलात्कार कर दिया. मामला बेहद संगीन और चौंकाने वाला है. गरियाबंद पुलिस ने इस अपराध को गंभीरता से लेते हुए पति छोटे भाई और दूसरी पत्नी तीनों को गिरफ्तार किया (husband got wife raped by his brother) हैं.
ये भी पढ़ें- गरियाबंद में कलेक्टर रानू साहू के घर ईडी की दबिश
छोटे भाई से करवाया पत्नी का रेप : पति और दूसरी पत्नी दोनों ने मारपीट करते हुए पीड़िता का हाथ पकड़ा और पति के छोटे भाई ने महिला का रेप किया.जिसकी शिकायत के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और बलात्कार की धाराएं लगाई हैं.