ETV Bharat / state

इस गांव में नहीं मनाई जाती है होली, जानिए क्या है वजह - ग्रामीण

गरियाबंद के खजुरपदर गांव के ग्रामीण होली नहीं मनाते हैं. इस गांव की परंपरा ऐसी है कि यहां होली के दिन यदि कोई रंग गुलाल लगाता है तो यहां की देवी इसे सहन नहीं कर पाती और गांव में कुछ ना कुछ अन्होनी हो जाता है.

खजुरपदर गांव
खजुरपदर गांव
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 7:21 PM IST

गरियाबंद: पूरे भारत वर्ष में होली की धूम है. रंग और गुलाल लगाकर लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी है, लेकिन एक गांव ऐसा है जहां कभी होली नहीं खेली जाती है.

इस गांव में नहीं मनाई जाती है होली

जिले के अंतिम छोर में बसे खजुरपदर गांव के ग्रामीण होली का त्योहार नहीं मनाते. इसके पीछे का कारण ये है कि होली के अवसर पर रंग गुलाल यदि कोई लगाता है तो देवी इसे सहन नहीं कर पाती और गांव में अनहोनी हो जाती है. इसे आस्था कहे या अंधविश्वास यह बताना मुशिकल है, लेकिन गांव में होली के दिन मातम सा लगता है. गांव के आसपास होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस गांव में होली का एक भी रंग नहीं चढ़ता है. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है, जिसके कारण गांव में होली का रौनक दिखाई नहीं देता है.

ग्रामीण होली का त्योहार नहीं मनाते

वहीं ग्रामीण बताते है कि 'यदि कोई जबरदस्ती होली खेलता है तो देवी उसे माफ नहीं करती है और कुछ भी अनहोनी या अनिष्ट हो जाता है, जिसके भय से ग्रामीण होली का त्योहार नहीं मनाते'. हालांकि युवाओं में होली को लेकर दिलचस्पी देखी जाती है, लेकिन वे चाहकर भी गांव की परंपरा में बंध जाते है.

गरियाबंद: पूरे भारत वर्ष में होली की धूम है. रंग और गुलाल लगाकर लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी है, लेकिन एक गांव ऐसा है जहां कभी होली नहीं खेली जाती है.

इस गांव में नहीं मनाई जाती है होली

जिले के अंतिम छोर में बसे खजुरपदर गांव के ग्रामीण होली का त्योहार नहीं मनाते. इसके पीछे का कारण ये है कि होली के अवसर पर रंग गुलाल यदि कोई लगाता है तो देवी इसे सहन नहीं कर पाती और गांव में अनहोनी हो जाती है. इसे आस्था कहे या अंधविश्वास यह बताना मुशिकल है, लेकिन गांव में होली के दिन मातम सा लगता है. गांव के आसपास होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस गांव में होली का एक भी रंग नहीं चढ़ता है. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है, जिसके कारण गांव में होली का रौनक दिखाई नहीं देता है.

ग्रामीण होली का त्योहार नहीं मनाते

वहीं ग्रामीण बताते है कि 'यदि कोई जबरदस्ती होली खेलता है तो देवी उसे माफ नहीं करती है और कुछ भी अनहोनी या अनिष्ट हो जाता है, जिसके भय से ग्रामीण होली का त्योहार नहीं मनाते'. हालांकि युवाओं में होली को लेकर दिलचस्पी देखी जाती है, लेकिन वे चाहकर भी गांव की परंपरा में बंध जाते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.