ETV Bharat / state

जिनका 'कोई' नहीं है उनको मोक्ष दे रहे हैं गरियाबंद के ये युवा

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 8:28 PM IST

कोरोना महामारी ने ऐसा कोहराम मचाया है कि अब अपने भी दूर होने लगे हैं. लेकिन कहीं-कहीं से अच्छी तस्वीर भी सामने आ रही है. गरियाबंद में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल देखने को मिली. यहां कुछ मुस्लिम युवकों ने कोविड से मौत होने के बाद एक युवक का हिंदू-रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया.

corona-a-muslim-youth-cremated-the-body-of-his-hindu-in-gariyaband
गरियाबंद में हिंदू युवक का मुस्लिम युवाओं ने किया अंतिम संस्कार

गरियाबंद कोरोना आपदा में मानवता और भाईचारे की मिसाल भी सामने आ रही है. हिंदू और मुसलमानों का भेद तोड़कर लोग एक-दूसरे की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. ऐसी ही तस्वीर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से सामने आई है. शहर के कुछ युवा आगे आकर कोरोना संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार पूरे राति-रिवाजों के साथ कर रहे हैं.

जिनका 'कोई' नहीं है उनको मोक्ष दे रहे हैं गरियाबंद के ये युवा

कोरोना के इस कठिन दौर में गरियाबंद के युवाओं ने आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की है. इन युवकों ने इस कोरोना काल की घड़ी में एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर मिसाल पेश कर रहे हैं. कोरोना में जब अपने ही लोगों का अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में शहर के ये युवा पूरी जिम्मेदारी से आगे आकर इस काम में जुटे हुए हैं. एक तरफ जहां मुस्लिम युवा श्मशान पहुंचकर हिंदुओं का पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर रहे हैं. वहीं हिंदू युवा कब्रिस्तान में शवों को सुपुर्द-ए-खाक कर रहे हैं.

भाईचारे की अनूठी मिसाल

गरियाबंद से एक किलोमीटर दूर आंमदी गांव निवासी खोलबाहर के पुत्र लोकेश कुमार का कोरोना से निधन हो गया था. मृतक के परिवार के दूसरे सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हैं. लिहाजा इनके अंतिम संस्कार के लिए शहर केकुछ युवाओं ने श्मशान पहुंचकर प्रशासन की मौजूदगी में पूरी-रीति-रिवाज के साथ मृतक का अंतिम संस्कार किया.

दुर्ग के श्मशान घाट का हाल, 'अंतिम संस्कार के लिए भी नहीं मिल रही जगह'

गांव-गांव में पहुंचकर कर रहे हैं मदद

हेमंत सांग, ताहिर खान, डॉक्टर हरीश चौहान, सन्नी मेमन जुनैद खान, चंद्रभूषण चौहान, कादर हिंगोरा, मनीष यादव, सफीक रजा, हैदर अली सरवर खान, मोहम्मद लतीफ शहादत अली, यूसुफ मेमन, आसिफ खान, पनु राम, मनीष यादव, आसिफ खान, साजिद खान,अरबाज खान समेत करीब 15 लोगों की टीम गांव-गांव पहुंचकर मुश्किल वक्त में ये काम कर रही है.

अब तक 15 कोरोना मृतकों का किया अंतिम संस्कार

युवाओं का यह समूह अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित 15 मृतकों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं. इनका कहना है कि यह समय मानव धर्म के पालन का है. वैसे भी मजहब आपस में बैर रखना नहीं सिखाता. बांटना नहीं बल्कि जोड़ना सिखाता है. इस मुश्किल घड़ी में एक दूसरे के काम आना ही सबसे बड़ा मानवता धर्म है. उसी का पालन वे यहां कर रहे हैं.

किराए पर लिया है शव वाहन

युवाओं के इस समूह ने गरियाबंद में शव वाहन की कमी को देखते हुए एक वाहन किराए पर लेकर उसे शव लाने ले जाने के लिए रखा है. जिसका खर्च भी यह आपस में मिलकर उठाते हैं. गरियाबंद के इन युवाओं के कार्यों की तारीफ अब हर कहीं होने लगी है.

गरियाबंद कोरोना आपदा में मानवता और भाईचारे की मिसाल भी सामने आ रही है. हिंदू और मुसलमानों का भेद तोड़कर लोग एक-दूसरे की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. ऐसी ही तस्वीर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से सामने आई है. शहर के कुछ युवा आगे आकर कोरोना संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार पूरे राति-रिवाजों के साथ कर रहे हैं.

जिनका 'कोई' नहीं है उनको मोक्ष दे रहे हैं गरियाबंद के ये युवा

कोरोना के इस कठिन दौर में गरियाबंद के युवाओं ने आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की है. इन युवकों ने इस कोरोना काल की घड़ी में एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर मिसाल पेश कर रहे हैं. कोरोना में जब अपने ही लोगों का अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में शहर के ये युवा पूरी जिम्मेदारी से आगे आकर इस काम में जुटे हुए हैं. एक तरफ जहां मुस्लिम युवा श्मशान पहुंचकर हिंदुओं का पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर रहे हैं. वहीं हिंदू युवा कब्रिस्तान में शवों को सुपुर्द-ए-खाक कर रहे हैं.

भाईचारे की अनूठी मिसाल

गरियाबंद से एक किलोमीटर दूर आंमदी गांव निवासी खोलबाहर के पुत्र लोकेश कुमार का कोरोना से निधन हो गया था. मृतक के परिवार के दूसरे सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हैं. लिहाजा इनके अंतिम संस्कार के लिए शहर केकुछ युवाओं ने श्मशान पहुंचकर प्रशासन की मौजूदगी में पूरी-रीति-रिवाज के साथ मृतक का अंतिम संस्कार किया.

दुर्ग के श्मशान घाट का हाल, 'अंतिम संस्कार के लिए भी नहीं मिल रही जगह'

गांव-गांव में पहुंचकर कर रहे हैं मदद

हेमंत सांग, ताहिर खान, डॉक्टर हरीश चौहान, सन्नी मेमन जुनैद खान, चंद्रभूषण चौहान, कादर हिंगोरा, मनीष यादव, सफीक रजा, हैदर अली सरवर खान, मोहम्मद लतीफ शहादत अली, यूसुफ मेमन, आसिफ खान, पनु राम, मनीष यादव, आसिफ खान, साजिद खान,अरबाज खान समेत करीब 15 लोगों की टीम गांव-गांव पहुंचकर मुश्किल वक्त में ये काम कर रही है.

अब तक 15 कोरोना मृतकों का किया अंतिम संस्कार

युवाओं का यह समूह अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित 15 मृतकों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं. इनका कहना है कि यह समय मानव धर्म के पालन का है. वैसे भी मजहब आपस में बैर रखना नहीं सिखाता. बांटना नहीं बल्कि जोड़ना सिखाता है. इस मुश्किल घड़ी में एक दूसरे के काम आना ही सबसे बड़ा मानवता धर्म है. उसी का पालन वे यहां कर रहे हैं.

किराए पर लिया है शव वाहन

युवाओं के इस समूह ने गरियाबंद में शव वाहन की कमी को देखते हुए एक वाहन किराए पर लेकर उसे शव लाने ले जाने के लिए रखा है. जिसका खर्च भी यह आपस में मिलकर उठाते हैं. गरियाबंद के इन युवाओं के कार्यों की तारीफ अब हर कहीं होने लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.