गरियाबंद: दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराने की कई खबरें आपने देखी और पढ़ी होंगी लेकिन यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हनियां लाने बैलगाड़ी से गया था. फिंगेश्वर में दूल्हा 7 बैलगाड़ियों पर बारात लेकर निकला. इस अनोखी बारात को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसकी वजह से कई जगह ट्रैफिक भी जाम हो गया.
फिंगेश्वर का रहने वाला दूल्हा डिगेश्वर निषाद अपनी बारात बैलगाड़ी से लेकर निकला तो चौक चौराहों में कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया. दूल्हे राजा बड़ी शान के साथ अपनी दुल्हनिया को लाने बैलगाड़ी से बारग्राम बोरिद के लिए निकले थे.
यह बारात लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना
चकाचौंध और खर्चीली शादी के आडबंर से दूर डिगेश्वर निषाद की ये बारात लोगों के बीच कौतुहल का विषय बनी रही.
पूर्वजों से आई है ऐसी सोच
इस बारे में जब डिगेश्वर निषाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बैलगाड़ी पर बारात निकालने की सोच उन्हें पूर्वजों से मिली है, बस इसी सोच को लेकर डिगेश्वर निषाद ने बैलगाड़ी से बारात निकालने की ठानी और बैलगाड़ी को सजा कर धूम-धाम से डिगेश्वर अपनी दुल्हनिया त्रिवेणी से शादी करने के लिए निकल गया.