ETV Bharat / state

इस बारात को देखकर 'नदिया के पार' याद आ जाएगी, बैलगाड़ी से दुल्हनिया लाने निकला दूल्हा

फिंगेश्वर में दूल्हा 7 बैलगाड़ियों पर बारात लेकर निकला.

बैलगाड़ी से दुल्हनिया लाने निकला दूल्हा
author img

By

Published : May 14, 2019, 10:11 PM IST

गरियाबंद: दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराने की कई खबरें आपने देखी और पढ़ी होंगी लेकिन यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हनियां लाने बैलगाड़ी से गया था. फिंगेश्वर में दूल्हा 7 बैलगाड़ियों पर बारात लेकर निकला. इस अनोखी बारात को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसकी वजह से कई जगह ट्रैफिक भी जाम हो गया.

बैलगाड़ी से दुल्हनिया लाने निकला दूल्हा

फिंगेश्वर का रहने वाला दूल्हा डिगेश्वर निषाद अपनी बारात बैलगाड़ी से लेकर निकला तो चौक चौराहों में कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया. दूल्हे राजा बड़ी शान के साथ अपनी दुल्हनिया को लाने बैलगाड़ी से बारग्राम बोरिद के लिए निकले थे.

यह बारात लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना
चकाचौंध और खर्चीली शादी के आडबंर से दूर डिगेश्वर निषाद की ये बारात लोगों के बीच कौतुहल का विषय बनी रही.

पूर्वजों से आई है ऐसी सोच
इस बारे में जब डिगेश्वर निषाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बैलगाड़ी पर बारात निकालने की सोच उन्हें पूर्वजों से मिली है, बस इसी सोच को लेकर डिगेश्वर निषाद ने बैलगाड़ी से बारात निकालने की ठानी और बैलगाड़ी को सजा कर धूम-धाम से डिगेश्वर अपनी दुल्हनिया त्रिवेणी से शादी करने के लिए निकल गया.

गरियाबंद: दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराने की कई खबरें आपने देखी और पढ़ी होंगी लेकिन यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हनियां लाने बैलगाड़ी से गया था. फिंगेश्वर में दूल्हा 7 बैलगाड़ियों पर बारात लेकर निकला. इस अनोखी बारात को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसकी वजह से कई जगह ट्रैफिक भी जाम हो गया.

बैलगाड़ी से दुल्हनिया लाने निकला दूल्हा

फिंगेश्वर का रहने वाला दूल्हा डिगेश्वर निषाद अपनी बारात बैलगाड़ी से लेकर निकला तो चौक चौराहों में कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया. दूल्हे राजा बड़ी शान के साथ अपनी दुल्हनिया को लाने बैलगाड़ी से बारग्राम बोरिद के लिए निकले थे.

यह बारात लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना
चकाचौंध और खर्चीली शादी के आडबंर से दूर डिगेश्वर निषाद की ये बारात लोगों के बीच कौतुहल का विषय बनी रही.

पूर्वजों से आई है ऐसी सोच
इस बारे में जब डिगेश्वर निषाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बैलगाड़ी पर बारात निकालने की सोच उन्हें पूर्वजों से मिली है, बस इसी सोच को लेकर डिगेश्वर निषाद ने बैलगाड़ी से बारात निकालने की ठानी और बैलगाड़ी को सजा कर धूम-धाम से डिगेश्वर अपनी दुल्हनिया त्रिवेणी से शादी करने के लिए निकल गया.

Intro:7 बैल गाड़ी से निकला दूल्हा अपनी दुल्हनियां लाने !

अनोखी बारात देखने वालों की लग गयी भीड़

एंकर : जिला गरियाबंद के फिंगेश्वर में उस वक्त लोग देखते ही रह गए जब धूम धाम से बैल गाडी में एक दुल्हा अपनी दुल्हनिया लाने बरात लेकर निकला।

Body:वीओ : बैल गाडी में निकली बरात को देखने ट्राफिक जाम हो गया लोग अपने घरो से बाहर निकल कर बरबस ही देखते रह गए, दरअसल फिंगेश्वर निवासी राजू निषाद अपनी बरात बैल गाड़ी से निकाला तो फिंगेश्वर के चौक चौराहों में कुछ देर के लिए ट्राफिक जाम का महौल ही बन गया, दुल्हे राजा बड़े शानो सौकत के साथ अपनी दुल्हनिया को लाने धूम धाम से साथ बैल गाडी में बरात लेकर ग्राम बोरिद के लिए निकला था, आज देश में महंगाई आम आदमी के सर चढ़ कर बोल रहा है तो वही पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम ने लोगो का सुकून छीन लिया है, ऐसे में चका चौंद व खर्चीली शादी के आडम्बर से परे हट कर राजू निषाद व निषाद समाज ने ऐसा अनोखा तरकीब निकला की लोगो के बिच कौतुहल का विषय बना रहा, राजू ने बताया की उन्हें बैल गाड़ी में बरात निकालने का सोच उनके पूर्वजो से आया है, बस इसी सोच को लेकर राजू निषाद ने बैल गाड़ी में बरात निकालने की ठानी और बैल गाडी को सजा कर धूम धाम राजू अपनी दुल्हनियां त्रिवेणी से बिहा रचाने निकल गया। आज चका चौंद के दुनिया में राजू निषाद आम से ख़ास बन गया और तो और इंधन की बचत पैसे की बचत और सब से ख़ास प्रकृति का संतुलन बनाये रखने वायु प्रदुषण से बचने अभिनव फहल कर लोगो के बिच प्रेरणा के श्रोत भी बने |

Conclusion:बाइट :01 दिलीप निषाद - दूल्हा के परिजन ।

बाइट : 02 राजू निषाद- दुल्हा फिंगेश्वर ।

बाइट : 03 सोमनाथ सिन्हा - बराती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.