ETV Bharat / state

गरियाबंद: गौठान में नहीं उचित व्यवस्था, सड़कें बनी मवेशियों का अड्डा, लगातार बढ़ रहा दुर्घटनाओं का ग्राफ - 2 बाइक सवार घायल

नहरगांव में सड़क पर बैठे मवेशी से टकराने की वजह से 2 बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो 15 दिनों में मवेशियों से होने वाली दुर्घटना का यह चौथा मामला है.

मवेशी से टकराने की वजह से 2 बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो गए
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 11:40 PM IST

गरियाबंद: जिले में सड़कों पर आवारा घूम रहे मवेशियों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन हादसों की वजह से मवेशियों के साथ-साथ सड़क पर चलने वाले आम लोग भी घायल हो रहे हैं.

हाल ही में जिला मुख्यालय के करीब नहरगांव इलाके में सड़क पर बैठे मवेशी से बाइक टकरा गईं. हादसे में बाइक पर बैठे दो लोग घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो 15 दिनों में मवेशियों से होने वाले हादसों का यह चौथा मामला है.

मवेशी से टकराने की वजह से 2 बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो गए

रात के वक्त अपने दामाद के साथ सड़क परसुली से गरियाबंद आ रहे बुजुर्ग के सामने अचानक मवेशी आ जाने से उनकी बाइक मवेशी से टकरा गई. हादसे में बुजुर्ग और रिश्तेदार को गंभीर चोट आई हैं, वहीं इस दुर्घटना मवेशी के पैर में भी चोट आई है.

पढे़ं : भूपेश कैबिनेट ने लिए ये अहम फैसले, यहां पढ़ें

अव्यवस्थित गौठान में नहीं ठहर रहीं मवेशियां
नहरगांव में सरकार ने 2 लाख रुपये खर्च कर सर्व सुविधा युक्त गौठान बनाने की बात कही थी. गौठान बना भी लेकिन वहां मवेशियों के लिए सही व्यवस्थाएं नहीं हैं, ऐसे में मवेशी गौठान में रहने के बजाय सड़क पर रहना पसंद कर रहे हैं.

गरियाबंद: जिले में सड़कों पर आवारा घूम रहे मवेशियों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन हादसों की वजह से मवेशियों के साथ-साथ सड़क पर चलने वाले आम लोग भी घायल हो रहे हैं.

हाल ही में जिला मुख्यालय के करीब नहरगांव इलाके में सड़क पर बैठे मवेशी से बाइक टकरा गईं. हादसे में बाइक पर बैठे दो लोग घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो 15 दिनों में मवेशियों से होने वाले हादसों का यह चौथा मामला है.

मवेशी से टकराने की वजह से 2 बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो गए

रात के वक्त अपने दामाद के साथ सड़क परसुली से गरियाबंद आ रहे बुजुर्ग के सामने अचानक मवेशी आ जाने से उनकी बाइक मवेशी से टकरा गई. हादसे में बुजुर्ग और रिश्तेदार को गंभीर चोट आई हैं, वहीं इस दुर्घटना मवेशी के पैर में भी चोट आई है.

पढे़ं : भूपेश कैबिनेट ने लिए ये अहम फैसले, यहां पढ़ें

अव्यवस्थित गौठान में नहीं ठहर रहीं मवेशियां
नहरगांव में सरकार ने 2 लाख रुपये खर्च कर सर्व सुविधा युक्त गौठान बनाने की बात कही थी. गौठान बना भी लेकिन वहां मवेशियों के लिए सही व्यवस्थाएं नहीं हैं, ऐसे में मवेशी गौठान में रहने के बजाय सड़क पर रहना पसंद कर रहे हैं.

Intro:गरियाबंद में करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए गए गोठान सफेद हाथी साबित हो रहे हैं यह केवल दिखाने के काम आ रहे हैं ना तो मवेशी यहां रुकते हैं ना ही इसकी सुविधाओं का कोई ख्याल रखा जा रहा है कई घोटालों में तो मवेशियों के खाने के लिए पैरा आदि की व्यवस्था भी नजर नहीं आ रही है नतीजा यह कि पहले की तरह ही अभी भी मवेशी सड़क पर यहां वहां पसरे नजर आते हैं और सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं जिसका ताजा उदाहरण जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर नहरगांव में हुई दुर्घटना है प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि पिछले 15 दिनों में मवेशियों से टकराने की यह चौथी घटना थी गोठा नो के निर्माण के बावजूद मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैBody:नहरगांव कोचवाय के बीच बना पैरी पुल आवारा मवेशियों का ठिकाना बन गया है बड़ी बात यह कि नहरगांव में शासन ने ₹2000000 खर्च कर सर्व सुविधा युक्त गोठान बनाने की बात कही थी गोठन बना भी जरूर मगर अव्यवस्थित और सुविधाओं के अभाव वाला ऐसे में मवेशी वहां रहना पसंद नहीं कर रहे हैं आज भी मवेशी गोदान की बजाए सड़क पर बैठ रहे हैं पुल पर आराम करते नजर आते हैं बीती रात अपने दामाद के साथ सड़क परसुली से गरियाबंद आ रहे एक बुजुर्ग अवध राम ध्रुव के सामने अचानक मवेशी आ गया मोटरसाइकिल मवेशी से इस बुरी तरह टकराई की जहां बुजुर्ग को गंभीर चोट आई वहीं मवेशी का पैर भी फैक्चर हो गया कुल मिलाकर आवारा मवेशियों के चलते होने वाली दुर्घटना में गोठान बनने से जरा भी कमी नहीं आई है क्योंकि मवेशी गठान में ठहरना पसंद ही नहीं कर रहे।Conclusion:छत्तीसगढ़ शासन चाहे इन घोटालों को लेकर बड़े-बड़े दावे कर ले मगर हकीकत सबके सामने हैं गोठान खाली पड़े हैं और सड़कों पर आवारा मवेशी पहले की तरह ही अभी भी बैठे नजर आते हैं ऐसे में लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए गोठान व्यर्थ साबित हो रहे हैं शासन प्रशासन को जल्द गोठान मैं मवेशियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए वही जिन गांवों में गठान बन गया है वहां की जिम्मेदारी किसी एक जवाबदार व्यक्ति को सोचनी चाहिए ताकि लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए इन गोठनों का उपयोग सुनिश्चित किया जा सके

बाइट---- कृष्ण कुमार सिन्हा प्रत्यक्षदर्शी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.