ETV Bharat / state

VIDEO: गाने के जरिए पर्यावरण बचाने का संदेश दे रही ये लड़की - singing

लोहरसी गांव की रहने वाली नंदिनी यादव गाने के जरिए बता रही हैं कि खेतों और वनों में आग लगाने से पर्यावरण को कितना नुकसान होता है.

नंदनी यादव
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 7:51 PM IST

Updated : Jun 11, 2019, 8:22 PM IST

गरियाबंद: मीठी-मीठी ये आवाज छत्तीसगढ़ी में बड़ा संदेश दे रही है. 17 साल की ये लड़की गाने के जरिए लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक कर रही है. लोहरसी गांव की रहने वाली नंदिनी यादव गाने के जरिए बता रही हैं कि खेतों और वनों में आग लगाने से पर्यावरण को कितना नुकसान होता है.

गाने के जरिए पर्यावरण बचाने का संदेश दे रही ये लड़की

पढ़ाई के साथ-साथ संगीत का शौक
नंदनी यादव पढ़ाई के साथ-साथ संगीत का शौक रखती है. वे अपने गीतों के माध्यम से किसानों को खेतों और वनों में आग न लगाने की अपील कर रही है. वे अपनी सुरीली आवाज में संदेश दे रही हैं कि खेतों और वनों में आग लगाने से कितना नुकसान होता है और पर्यावरण पर इसका क्या असर पड़ता है. नंदिनी अब तक कई बड़े मंचों पर अपने गीत के माध्यम से पर्यावरण बचाने की अपील कर चुकी हैं. (आइए आप भी नंदिनी का ये गाना सुनिए)

पिता भी हैं संगीतकार
नंदनी 6 साल की उम्र से संगीत सीख रही हैं, उनके पिता राजकुमार यादव भी संगीतकार हैं इसलिए संगीत उसे विरासत में मिली. नंदिनी गौकरण मानिकपुरी को अपना गुरु मानती हैं और भविष्य में भारतीय लोक कला संस्कृति को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का सपना देखती हैं.

पर्यावरण प्रदूषण विश्व के लिए समस्या
खेतों और वनों की आग से कितना प्रदूषण फैलता है, ये कौन नहीं जानता है. पर्यावरण प्रदूषण आज विश्व के लिए एक बडी समस्या बन गयी है और इसका समाधान तभी हो सकता है जब हर व्यक्ति नंदनी की तरह प्रदूषण के प्रति जागरूकता दिखाए.

गरियाबंद: मीठी-मीठी ये आवाज छत्तीसगढ़ी में बड़ा संदेश दे रही है. 17 साल की ये लड़की गाने के जरिए लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक कर रही है. लोहरसी गांव की रहने वाली नंदिनी यादव गाने के जरिए बता रही हैं कि खेतों और वनों में आग लगाने से पर्यावरण को कितना नुकसान होता है.

गाने के जरिए पर्यावरण बचाने का संदेश दे रही ये लड़की

पढ़ाई के साथ-साथ संगीत का शौक
नंदनी यादव पढ़ाई के साथ-साथ संगीत का शौक रखती है. वे अपने गीतों के माध्यम से किसानों को खेतों और वनों में आग न लगाने की अपील कर रही है. वे अपनी सुरीली आवाज में संदेश दे रही हैं कि खेतों और वनों में आग लगाने से कितना नुकसान होता है और पर्यावरण पर इसका क्या असर पड़ता है. नंदिनी अब तक कई बड़े मंचों पर अपने गीत के माध्यम से पर्यावरण बचाने की अपील कर चुकी हैं. (आइए आप भी नंदिनी का ये गाना सुनिए)

पिता भी हैं संगीतकार
नंदनी 6 साल की उम्र से संगीत सीख रही हैं, उनके पिता राजकुमार यादव भी संगीतकार हैं इसलिए संगीत उसे विरासत में मिली. नंदिनी गौकरण मानिकपुरी को अपना गुरु मानती हैं और भविष्य में भारतीय लोक कला संस्कृति को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का सपना देखती हैं.

पर्यावरण प्रदूषण विश्व के लिए समस्या
खेतों और वनों की आग से कितना प्रदूषण फैलता है, ये कौन नहीं जानता है. पर्यावरण प्रदूषण आज विश्व के लिए एक बडी समस्या बन गयी है और इसका समाधान तभी हो सकता है जब हर व्यक्ति नंदनी की तरह प्रदूषण के प्रति जागरूकता दिखाए.

Intro:स्लग---सँगीत से संदेश
एंकर---जरा इस आवाज को गौर से सुनिये, छत्तीसगढ़ी भाषा में ये बालिका अपनी सुरीली आवाज में एक बडा संदेश दे रही है, वे बता रही है कि खेतों और वनों में आग लगाने से पर्यावरण को कितना नुकसान होता है।
Body:वीओ 1---लोहरसी गॉव की 17 वर्षीय 11वीं की छात्रा नंदनी यादव पढाई के साथ साथ संगीत का भी शौंक रखती है, वे ऐसे संगीत में विश्वास रखती है जो जनमानस के लिए प्रेरणा का काम करे, फिलहाल वे अपने गीतों के माध्यम से किसानों को खेतों और वनों में आग ना लगाने की अपील कर रही है, वे अपनी सुरीली आवाज में संदेश दे रही है कि खेतों और वनों में आग लगाने से कितना नुकसान होता है और पर्यावरण पर इसका क्या असर पडता है, नंदनी अबतक कई बडे मंचो पर अपने गीत के माध्यम से पर्यावरण बचाने की अपील कर चुकी है।
बाइट 1---नंदनी यादव,संगीतकार...............
वीओ 2----नंदनी 6 साल की उम्र से संगीत सीख रही है, उसके पिता राजकुमार यादव भी संगीतकार हैं इसलिए संगीत उसे विरासत में मिला, मगर वे गौकरण मानिकपुरी को अपना गुरु मानती है और भविष्य में भारतीय लोक कला संस्कृति को नयी ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए कला के क्षेत्र में ही अपना कैरियर बनाना चाहती है।
बाइट 2---नंदनी यादव,संगीतकार..........
फाईनल वीओ---खेतों और वनों की आग से कितना प्रदूषण फैलता है ये बात शहर के लोगों से बेहतर खासकर मैट्रो सिटी के लोगों से बेहतर कौन जान सकता है, फिर चाहे वे भारत के मैट्रो सिटी में रहने वाले लोग हो या फिर विदेश के किसी शहर में रहने वाले हो,पर्यावरण प्रदूषण आज विश्व के लिए एक बडी समस्या बन गयी है,और इसका समाधान तभी हो सकता है जब हर व्यक्ति नंदनी की तरह प्रदूषण के प्रति अपनी जागरुकता दिखाएगा।Conclusion:null
Last Updated : Jun 11, 2019, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.