ETV Bharat / state

गरियांबद पुलिस ने बिरोडार जंगल में छापा मारकर 100 लीटर महुआ शराब किया नष्ट - ASP Sukhanandan Rathore

गरियाबंद पुलिस ने बिरोडार जंगल में छापा मारकर 100 लीटर महुआ शराब और 200 किलो महुआ नष्ट किया. 300 मीटर के दायरे में 4 अलग-अलग चूल्हे पर शराब बनाए जा रहे थे. हालांकि छापेमारी की जानकारी लगते ही शराब तस्कर भाग खड़े हुए. पुलिस सामान को जब्त कर लिया है. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Gariambad police destroyed 100 liters of Mahua liquor
गरियांबद पुलिस ने 100 लीटर महुआ शराब किया नष्ट
author img

By

Published : May 25, 2021, 8:20 PM IST

गरियाबंद: छुरा पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बिरोडार के जंगल में छापा मारकर 100 लीटर महुआ शराब को बहा दिया. 200 किलो महुआ को नष्ट कर दिया. जंगल में 300 मीटर के दायरे में 4 अलग-अलग चूल्हे पर शराब बनाए जा रहे थे. शराब तस्करों ने महुआ को पास के गड्ढे में छिपा कर रखा था. बर्तन और शराब के जरकिन भी अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखे थे. कुछ सामान को पेड़ों के ऊपर भी छिपाया हुआ था. पुलिस ने तलाशी लेकर सब कुछ बरामद कर दिया. शराब बनाने में होने वाले बर्तनों को जब्त कर लिया है. हालांकि छापेमारी की जानकारी लगते ही शराब तस्कर भाग खड़े हुए. पुलिस सामान को जब्त कर लिया है. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Gariambad police destroyed 100 liters of Mahua liquor
गरियांबद पुलिस ने 100 लीटर महुआ शराब किया नष्ट

एक बार फिर चाकूबाजी से दहला राजधानी रायपुर, एक शख्स की मौत

जंगल के रास्ते करीब 3 किमी पैदल चलकर पहुंची पुलिस

छुरा थाना प्रभारी संतोष भूआर्य ने कहा कि मुखबिर से बिरोडार के जंगल में कच्ची शराब की भट्ठी की जानकारी मिली. एसपी भोजराम पटेल (SP Bhojram Patel) और एएसपी सूखनन्दन राठौर (ASP Sukhanandan Rathore) के मार्ग दर्शन में एक टीम बनाई गई. पुलिस को कार्रवाई के लिए सोमवार सुबह रवाना किया गया. टीम जंगल के रास्ते करीब 3 किमी पैदल चलकर शराब बनाने वाली जगह पर पहुंचे. शराब बनाने वालों को पुलिस के आने की भनक लगी तो रफ्फू चक्कर हो गए. टीम ने मौके पर से 100 लीटर कच्ची शराब और 200 किलो महुआ शराब नष्ट कर दिया.

रायगढ़ में सरपंच 3 परिवार का दबंगों ने किया सामाजिक बहिष्कार

इन क्षेत्रों में भी शराब बनने की सूचना

छुरा पुलिस जैसे ही देवभोग थाना क्षेत्र में कार्रवाई की आवश्यकता है. जानकारी के मुताबिक मैनपुर ब्लॉक के खजुरपदर, देवभोग के गोहरापदर में भी भारी मात्रा में कच्ची शराब बनने की सूचना है. सूचना तंत्र मजबूत नहीं होने के कारण देवभोग पुलिस को कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई में सफलता नहीं मिल रही है. पुलिस बार-बार दबिश भी दे रही है, लेकिन छुरा पुलिस की तरह अड्डे तक नहीं पहुंच पा रही है.

गरियाबंद: छुरा पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बिरोडार के जंगल में छापा मारकर 100 लीटर महुआ शराब को बहा दिया. 200 किलो महुआ को नष्ट कर दिया. जंगल में 300 मीटर के दायरे में 4 अलग-अलग चूल्हे पर शराब बनाए जा रहे थे. शराब तस्करों ने महुआ को पास के गड्ढे में छिपा कर रखा था. बर्तन और शराब के जरकिन भी अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखे थे. कुछ सामान को पेड़ों के ऊपर भी छिपाया हुआ था. पुलिस ने तलाशी लेकर सब कुछ बरामद कर दिया. शराब बनाने में होने वाले बर्तनों को जब्त कर लिया है. हालांकि छापेमारी की जानकारी लगते ही शराब तस्कर भाग खड़े हुए. पुलिस सामान को जब्त कर लिया है. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Gariambad police destroyed 100 liters of Mahua liquor
गरियांबद पुलिस ने 100 लीटर महुआ शराब किया नष्ट

एक बार फिर चाकूबाजी से दहला राजधानी रायपुर, एक शख्स की मौत

जंगल के रास्ते करीब 3 किमी पैदल चलकर पहुंची पुलिस

छुरा थाना प्रभारी संतोष भूआर्य ने कहा कि मुखबिर से बिरोडार के जंगल में कच्ची शराब की भट्ठी की जानकारी मिली. एसपी भोजराम पटेल (SP Bhojram Patel) और एएसपी सूखनन्दन राठौर (ASP Sukhanandan Rathore) के मार्ग दर्शन में एक टीम बनाई गई. पुलिस को कार्रवाई के लिए सोमवार सुबह रवाना किया गया. टीम जंगल के रास्ते करीब 3 किमी पैदल चलकर शराब बनाने वाली जगह पर पहुंचे. शराब बनाने वालों को पुलिस के आने की भनक लगी तो रफ्फू चक्कर हो गए. टीम ने मौके पर से 100 लीटर कच्ची शराब और 200 किलो महुआ शराब नष्ट कर दिया.

रायगढ़ में सरपंच 3 परिवार का दबंगों ने किया सामाजिक बहिष्कार

इन क्षेत्रों में भी शराब बनने की सूचना

छुरा पुलिस जैसे ही देवभोग थाना क्षेत्र में कार्रवाई की आवश्यकता है. जानकारी के मुताबिक मैनपुर ब्लॉक के खजुरपदर, देवभोग के गोहरापदर में भी भारी मात्रा में कच्ची शराब बनने की सूचना है. सूचना तंत्र मजबूत नहीं होने के कारण देवभोग पुलिस को कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई में सफलता नहीं मिल रही है. पुलिस बार-बार दबिश भी दे रही है, लेकिन छुरा पुलिस की तरह अड्डे तक नहीं पहुंच पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.