गरियाबंद: देश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. सरकार लगातार लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है, लेकिन कुछ लोग कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां गरियाबंद कोतवाली पुलिस ने मजरकट्टा के युवक को अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
युवक पर सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी फैलाने का आरोप है. पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज किया है. जिसमें गैर जमानती धाराएं भी शामिल हैं.
ये लिखा था युवक ने
युवक ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई थी कि गरियाबंद के एक मोहल्ले में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध है, जिसके 90% पॉजिटिव होने की संभावना है. पुलिस ने अफवाह फैलाने पर युवक को गिरफ्तार कर लिया और लोगों से ऐसी बातों पर विश्वास नहीं करने की अपील की.