गरियाबंद: पीपरछड़ी थाना इलाके में हुई अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में गरियाबंद जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने वारदात में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक हत्या की वारदात में मृतक का बड़ा साला गंभीर नागेश, विष्णु, गोपाल, नलसिंह, गणेश समेत एक और आरोपी शामिल था, जिसे पुलिस ने दबोच लिया. घटना गरियाबंद के कामर भोदी गांव की है.
दरअसल, पति से अलग हुई पत्नी को जब पति मनाने उसके गांव पहुंचा, तो पत्नी के रिश्तेदारों और गांव के लोगों ने पीट-पीटकर पति की जान ले ली थी. वहीं इस घटना से आहत होकर मृतक के पिता की भी सदमे से मौत हो गई. घटना के बाद पीपरछड़ी थाना पुलिस ने एसपी एमआर आहिरे और एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में तत्काल जांच शुरू की गई, जिसके बाद पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपियों को खोज निकाला.
6 आरोपियों ने मिलकर उतारा मौत के घाट
जिला पुलिस ने प्रेसवार्ता में बताया कि 'मृतक मंगल सोरी निवासी सुरंगपानी का शादी भौदी गांव में हुई थी, जिनका बच्चा नहीं होने पर परिवारिक से विवाद था. मृतक मंगल सोरी जमाई के रूप में भौदी गांव में अक्सर रहा करता था. विवाद ज्यादा होने पर मृतक मंगल सोरी अपने गांव सुरंगपानी आ गया था. परिवार और समाज के लोग सुलह कराने के लिए 14 फरवरी को भौदी गांव में सामाजिक बैठक आयोजित कराई, जिसमें मृतक की पत्नि अपने पति के साथ रहने से इंकार कर दी. इससे दोनों अपने-अपने गांव चले गए.
पुलिस के गिरफ्त में सभी आरोपी
बीते 18 फरवरी को मंगल सोरी भौदी गांव में शादी समारोह में पहुंचा, जिसे देखकर आरोपी गंभीर नागेश जो मंगल सोरी का बड़ा साला है, जिसे अपने जीजा का शादी में आना नागवार गुजरा, जिसके बाद उसने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना से आहत होकर मृतक के पिता की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस आरोपियों पर लगातार निगरानी बनाई हुई थी, जिसके बाद पूछताछ में आरोपियों ने वारदात का खुलासा किया. सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.