गरियाबंद: गरियाबंद के नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन दूसरी बार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपने आपको क्वॉरेंटाइन कर लिया है. वहीं नगर के लोगों, पार्षदों और कई नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. गफ्फार मेमन कोरोना की दूसरी लहर में बेहद सक्रिय रहते हुए पीड़ितों और परिजनों तक मदद पहुंचाने के कार्य में लगातार जुटे हुए थे. बता दें 6 महीने पूर्व पहली लहर में भी गफ्फार मेमन संक्रमित हुए थे. लेकिन उन्होंने कोरोना को मात दे दी थी.
लॉकडाउन रिपोर्ट: गरियाबंद में सख्ती से कराया जा रहा लॉकडाउन का पालन
गरियाबंद में होली त्योहार के बाद से बढ़े कोरोना वायरस संक्रमितों के लिए नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद और उनकी टीम कई तरह से राहत पहुंचाने में जुटे हुए थे. पीड़ितों के लिए होम आइसोलेशन, भोजन की व्यवस्था, गरीबों के घर सूखा राशन, बीमारों को ऑक्सीमीट, भाप की मशीन, थर्मामीटर और दवाइयां उपलब्ध कराने में लगातार नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन सक्रिय थे.
लगातार अलग-अलग इलाकों का दौरा
नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन लगातार इलाके में मदद पहुंचाने में सक्रीय भूमिका निभा रहे थे. सभी मोहल्लों के भ्रमण में लगातार जुटे हुए थे. उन्होंने अपना फोन नंबर सार्वजनिक करते हुए जरूरतमंद लोगों से संपर्क करने की अपील की थी. 5 दिन पहले 20 मई को ही उन्होंने वैक्सीन का पहला टीका लगवाया है.
एंटीबॉडी शरीर में खतरा कम
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन नवरत्न ने बताया था कि पहली लहर और दूसरी लहर के कोरोना स्ट्रेन अलग-अलग हैं. इसलिए किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर दोबारा संक्रमण होने का खतरा रहता है. हालांकि उम्मीद है कि पिछले कोरोना वायरस की एंटीबॉडी शरीर में होने के चलते इलाज में परेशानी नहीं आएगी. शरीर नए कोरोना वायरस से भी लड़ लेगा.