ETV Bharat / state

Gariaband Elephant News : गरियाबंद में दल से भटककर पहुंचा दंतैल हाथी, किसान की फसल को रौंदा, दर्रीपारा के ग्रामीणों में दहशत - गरियाबंद न्यूज

Gariaband Elephant News गरियाबंद के दर्रीपारा में दल से बिछड़ा हाथी उत्पात मचा रहा है.इस हाथी की लोकेशन दर्रीपारा के पहाड़ों के पास है.इसके मद्देनजर वनविभाग के अफसरों ने गांवों की मुनादी करवाने के बाद किसी भी ग्रामीण को जंगल की ओर जाने से मना किया है.

Tusk Elephant Terror
गरियाबंद में दल से भटककर पहुंचा दंतैल हाथी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 25, 2023, 3:46 PM IST

दर्रीपारा के ग्रामीणों में दहशत

गरियाबंद : दर्रीपारा गांव में दंतैल हाथी ने आतंक मचाया है. बताया जा रहा है कि हाथी धमतरी के रास्ते गरियाबंद जिले में प्रवेश किया है.जिसने दर्रीपारा गांव के करीब पहाड़ों पर डेरा डाला हुआ है. लेकिन पहाड़ पर डेरा जमाने से पहले हाथी ने किसान के बाड़ी में घुसकर नुकसान पहुंचाया है.

वनविभाग हाथी को लेकर है मुस्तैद : हाथी के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए वनविभाग के अधिकारी मुस्तैद हैं. इस दौरान वनविभाग ने हाथी मित्र दल की मदद ली जा रही है.वहीं दंतैल हाथी की धमक से पूरे गांव में लोग डरे सहमे हैं. हाथी की आमद को देखते हुए वन विभाग की टीम ने 10 गांवों में मुनादी करवाई है.वहीं ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है ताकि किसी भी कोई अप्रिय स्थिति पैदा ना हो.

दल से बिछड़ा है हाथी : वन विभाग की माने तो जो हाथी गरियाबंद की सीमा में दाखिल हुआ है वो अपने दल से बिछड़ चुका है.यही वजह है कि वो बेहद आक्रमक रुख अख्तियार किए हुए है. ग्रामीणों को हाथी के मूवमेंट के कारण जंगल में जाने से रोका जा रहा है.ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति पैदा ना हो सके.

बालोद में दंतैल हाथी की दहशत, कई घरों को पहुंचाया नुकसान
कोरबा में बेबी एलिफेंट की मौत से मादा हाथी हुई आक्रामक
महासमुंद में हाथियों के हमले से एक बुजुर्ग की मौत

एक माह पहले मादा हाथी की हो चुकी है मौत : आपको बता दें कि एक माह पहले ओड़िसा से आए हाथी दल से एक मादा हाथी भटककर गरियाबंद के सिकासेर के जंगलों में पहुंची थी.इस दौरान हथिनी ने काफी आतंक मचाया था. जिसने गरियाबंद के सिकासेर के आसपास कई ग्रामीणों के घरों को निशाना बनाया था और 5 लोगों की जान ली थी. इस मादा हाथी की भूख के कारण मौत हुई थी,मुंह में छाले होने के कारण मादा हाथी ठीक से खा नहीं पा रही थी.वनविभाग ने मादा हाथी की मौत के बाद पोस्टमार्टम में इस बात की पुष्टि की थी.

दर्रीपारा के ग्रामीणों में दहशत

गरियाबंद : दर्रीपारा गांव में दंतैल हाथी ने आतंक मचाया है. बताया जा रहा है कि हाथी धमतरी के रास्ते गरियाबंद जिले में प्रवेश किया है.जिसने दर्रीपारा गांव के करीब पहाड़ों पर डेरा डाला हुआ है. लेकिन पहाड़ पर डेरा जमाने से पहले हाथी ने किसान के बाड़ी में घुसकर नुकसान पहुंचाया है.

वनविभाग हाथी को लेकर है मुस्तैद : हाथी के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए वनविभाग के अधिकारी मुस्तैद हैं. इस दौरान वनविभाग ने हाथी मित्र दल की मदद ली जा रही है.वहीं दंतैल हाथी की धमक से पूरे गांव में लोग डरे सहमे हैं. हाथी की आमद को देखते हुए वन विभाग की टीम ने 10 गांवों में मुनादी करवाई है.वहीं ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है ताकि किसी भी कोई अप्रिय स्थिति पैदा ना हो.

दल से बिछड़ा है हाथी : वन विभाग की माने तो जो हाथी गरियाबंद की सीमा में दाखिल हुआ है वो अपने दल से बिछड़ चुका है.यही वजह है कि वो बेहद आक्रमक रुख अख्तियार किए हुए है. ग्रामीणों को हाथी के मूवमेंट के कारण जंगल में जाने से रोका जा रहा है.ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति पैदा ना हो सके.

बालोद में दंतैल हाथी की दहशत, कई घरों को पहुंचाया नुकसान
कोरबा में बेबी एलिफेंट की मौत से मादा हाथी हुई आक्रामक
महासमुंद में हाथियों के हमले से एक बुजुर्ग की मौत

एक माह पहले मादा हाथी की हो चुकी है मौत : आपको बता दें कि एक माह पहले ओड़िसा से आए हाथी दल से एक मादा हाथी भटककर गरियाबंद के सिकासेर के जंगलों में पहुंची थी.इस दौरान हथिनी ने काफी आतंक मचाया था. जिसने गरियाबंद के सिकासेर के आसपास कई ग्रामीणों के घरों को निशाना बनाया था और 5 लोगों की जान ली थी. इस मादा हाथी की भूख के कारण मौत हुई थी,मुंह में छाले होने के कारण मादा हाथी ठीक से खा नहीं पा रही थी.वनविभाग ने मादा हाथी की मौत के बाद पोस्टमार्टम में इस बात की पुष्टि की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.