गरियाबंद: जिले में लगातार बढ़ रहे हाथियों के आतंक को देखते हुए वन विभाग ने यहां गजराज वाहन को तैनात किया है. बीते दिनों एक बुजुर्ग को हाथी ने उसके घर के सामने ही कुचल कर मार डाला था, जिसके बाद से वन विभाग के कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है. इसके देखते हुए वन विभाग ने गरियाबंद जिले में गजराज वाहन तैनात किया है.
गजराज वाहन से डरते हैं हाथी
वाहन के चालक ने बताया कि इस गजराज वाहन में विशेष रूप से पांच प्रकार के हैलोजन लाइट्स लगाये गए हैं. जो अलग-अलग रंग के हैं. इसकी रोशनी को हाथी के आंखों पर छोड़ने से हाथी डरता है. इसके अलावा वाहन में हूटर और सायरन भी लगाया गया है. जिसकी तेज आवाज से हाथी रिहायसी इलाकों के भागने लगते हैं. वाहन में जालियां लगाई गई है, जिससे हाथी इसमें बैठे लोगों को नुकसान न पहुंचा सके.
खुश हैं वन विभाग के कर्मचारी
गजराज वाहन के आ जाने से अब वन विभाग के कर्मचारी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि पहले जब वे हाथियों से लोगों की सुरक्षा करने के लिए जाते थे, तो उन्हें डर लगता था, लेकिन इस वाहन में विशेष लाइटिंग और सायरन से हाथी भगाने में उन्हें आसानी होगी और वे सुरक्षित भी रहेंगे.
वन विभाग हाथियों से निपटने के लिए नए-नए तरीके अपनाता रहता है. इसी कवायद में पहली बार जिले में गजराज वाहन बैकुंठपुर वन मंडल से भेजा गया है. उम्मीद की जा रही है कि ये वाहन हाथियों को भगाने में काफी मदद करेगा.