ETV Bharat / state

गरियाबंद : बिना मास्क के घूमने वालों पर जुर्माना - चालान की कार्रवाई

गरियाबंद प्रशासन की ओर से नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. राजस्व विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिना मास्क के घूम रहे 98 लोगों पर 100-100 रुपये का चालान किया .

Invoices on wanderers without masks
बिना मास्क के घूमने वालों पर चालान
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 2:36 AM IST

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. शासन-प्रशासन कोरोना संक्रमण की शुरुआत से ही लोगों से लगातार अपील कर रही है कि लोग मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलें. लेकिन लोग इस ओर अब भी लापरवाह बने हुए हैं. ऐसे में अब प्रशासन भी सख्त कदम उठा रहा है. प्रशासन की ओर से नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसमें लगों से चालान वसूले जा रहे हैं.

मंगलवार को बगैर मास्क घूमने वालों के पर तिरंगा चौक में चलान की कार्रवाई की गई. कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में भी लापरवाह हो कर सड़कों में बिना मास्क के निकलने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. नगर के तिरंगा चौक में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 98 लोगों पर 100-100 रुपये का चलान किया गया. वहीं 5 बाइक चालक जो तीन सवारी चल रहे थे, उनके विरुध भी कार्रवाई की गई. इस दौरान करीब 11 हजार रुपये की राशि वसूली गई.

पढ़ें: Special: राजस्थान के रण में सियासत छत्तीसगढ़ से जम्मू-कश्मीर तक, बीजेपी दे रही राजनीतिक शुचिता की नसीहत
बता दें कि गरियाबंद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. लेकिन आम लोग अब भी इस वायरस के संक्रमण को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. नगर में आए दिन भारी संख्या में लोगों को बिना मास्क के घूमते देखा जा रहा है. लोगों की लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए राजस्व और पुलिस विभाग भी अब लगातार कार्रवाई कर लोगों से चलान ले रही है.

बता दें गरियाबंद की प्रशासन ने एक सराहनीय कदम उठाया है. दरअसल लोगों से चलान के जरिए मिल रही राशि को जीवनदीप समिति फंड में दिया जा रहा है. समिति गरीब तपके के लोगों के इलाज में राशि खर्च कर रही है.

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. शासन-प्रशासन कोरोना संक्रमण की शुरुआत से ही लोगों से लगातार अपील कर रही है कि लोग मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलें. लेकिन लोग इस ओर अब भी लापरवाह बने हुए हैं. ऐसे में अब प्रशासन भी सख्त कदम उठा रहा है. प्रशासन की ओर से नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसमें लगों से चालान वसूले जा रहे हैं.

मंगलवार को बगैर मास्क घूमने वालों के पर तिरंगा चौक में चलान की कार्रवाई की गई. कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में भी लापरवाह हो कर सड़कों में बिना मास्क के निकलने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. नगर के तिरंगा चौक में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 98 लोगों पर 100-100 रुपये का चलान किया गया. वहीं 5 बाइक चालक जो तीन सवारी चल रहे थे, उनके विरुध भी कार्रवाई की गई. इस दौरान करीब 11 हजार रुपये की राशि वसूली गई.

पढ़ें: Special: राजस्थान के रण में सियासत छत्तीसगढ़ से जम्मू-कश्मीर तक, बीजेपी दे रही राजनीतिक शुचिता की नसीहत
बता दें कि गरियाबंद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. लेकिन आम लोग अब भी इस वायरस के संक्रमण को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. नगर में आए दिन भारी संख्या में लोगों को बिना मास्क के घूमते देखा जा रहा है. लोगों की लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए राजस्व और पुलिस विभाग भी अब लगातार कार्रवाई कर लोगों से चलान ले रही है.

बता दें गरियाबंद की प्रशासन ने एक सराहनीय कदम उठाया है. दरअसल लोगों से चलान के जरिए मिल रही राशि को जीवनदीप समिति फंड में दिया जा रहा है. समिति गरीब तपके के लोगों के इलाज में राशि खर्च कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.