ETV Bharat / state

गरियाबंद: धान खरीदी के पहले दिन किसानों का हंगामा, धान नहीं बेचने का लिया फैसला - गरियाबंद डेली न्यूज

देवभोग थाने क्षेत्र के ढोंगरीगुडा और माहुलकोट गांव के किसानों ने धान खरीदी के दौरान जमकर हंगामा किया है. किसानों का कहना है कि वे उरमाल समिति की बजाय ढोर्रा समिति में धान बेचना चाहते थे, मगर उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है.

प्रदर्शन करते किसान
प्रदर्शन करते किसान
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 4:53 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 12:03 AM IST

गरियाबंद: भूपेश सरकार ने 1 दिसंबर से 15 फरवरी तक धान खरीदी किए जाने की तारीख का ऐलान किया था, जिसके बाद रविवार से प्रदेशभर में धान खरीदी शुरू हो गई है. सभी किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं. वहीं ढोंगरीगुडा और माहुलकोट गांव के किसानों ने उनके गांवों को ढोर्रा समिति में जोड़ने की मांग को लेकर हंगामा किया है.

धान खरीदी के पहले दिन किसानों का हंगामा, धान नहीं बेचने का लिया फैसला

देवभोग थाने क्षेत्र के ढोंगरीगुडा और माहुलकोट गांव के किसानों ने धान खरीदी के दौरान जमकर हंगामा किया है. किसानों का कहना है कि वे उरमाल समीति की बजाय ढोर्रा समीति में धान बेचना चाहते थे, मगर उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है. आधिकारी उन्हें गोहरा पदर मंडी में धान बेचने को कह रहे है जो उनके गांव से 15 किलोमिटर दूर है.

किसानों ने धान नहीं बेचने का लिया फैसला
किसानों ने अधिकारियों से गांव को ढोर्रा समीति में जोडने की मांग की है. किसानों ने बताया कि उरमाल समिति 15 किलोमीटर दूर है जबकि ढोर्रा समिति 2 किलोमीटर दूर है. किसानों ने बताया कि ढोर्रा समिति में जब वह सुबह धान बेचने पहुंचे तो उन्हें यहां उनके गांव का रिकॉर्ड दर्ज नहीं मिला. इससे किसान गुस्से में आ गए. जिसकी वजह से फिलहाल किसानों ने धान नहीं बेचने का फैसला लिया है और उनके गांव को ढोर्रा समिति में जोड़ने की मांग की है.

गरियाबंद: भूपेश सरकार ने 1 दिसंबर से 15 फरवरी तक धान खरीदी किए जाने की तारीख का ऐलान किया था, जिसके बाद रविवार से प्रदेशभर में धान खरीदी शुरू हो गई है. सभी किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं. वहीं ढोंगरीगुडा और माहुलकोट गांव के किसानों ने उनके गांवों को ढोर्रा समिति में जोड़ने की मांग को लेकर हंगामा किया है.

धान खरीदी के पहले दिन किसानों का हंगामा, धान नहीं बेचने का लिया फैसला

देवभोग थाने क्षेत्र के ढोंगरीगुडा और माहुलकोट गांव के किसानों ने धान खरीदी के दौरान जमकर हंगामा किया है. किसानों का कहना है कि वे उरमाल समीति की बजाय ढोर्रा समीति में धान बेचना चाहते थे, मगर उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है. आधिकारी उन्हें गोहरा पदर मंडी में धान बेचने को कह रहे है जो उनके गांव से 15 किलोमिटर दूर है.

किसानों ने धान नहीं बेचने का लिया फैसला
किसानों ने अधिकारियों से गांव को ढोर्रा समीति में जोडने की मांग की है. किसानों ने बताया कि उरमाल समिति 15 किलोमीटर दूर है जबकि ढोर्रा समिति 2 किलोमीटर दूर है. किसानों ने बताया कि ढोर्रा समिति में जब वह सुबह धान बेचने पहुंचे तो उन्हें यहां उनके गांव का रिकॉर्ड दर्ज नहीं मिला. इससे किसान गुस्से में आ गए. जिसकी वजह से फिलहाल किसानों ने धान नहीं बेचने का फैसला लिया है और उनके गांव को ढोर्रा समिति में जोड़ने की मांग की है.

Intro:स्लग---किसानों का हंगामा

एंकर--गरियाबंद में किसानों ने धान बेचने को लेकर हंगामा कर दिया है, मामला देवभोग क्षेत्र के ढोंगरीगुडा और माहुलकोट गांव का है, Body:दोनों ही गांव के किसान उरमाल समीति की बजाय ढोर्रा समीति में धान बेचना चाहते थे, मगर उनकी मांग पुरी नही हो पायी, उन्हें गोहरा पदर मंडी में धान बेचने को कह दिया गया जबकि इसको लेकर किसानों ने बकायदा अधिकारियों को पहले से ही अवगत भी कर दिया था, हालांकि विभाग की तरफ से भी उनके गांवो पूर्व में को ढोर्रा समीति में जोड दिया गया था मगर जैसे ही आज सुबह तोल पत्रक लेने किसान ढोर्रा समीति पहुंचे तो उनके गांव का रिकोर्ड वहां दर्ज नही मिला, जिससे किसान आक्रोशित हो गये है और अपने गॉव को ढोर्रा समीति में जोडने की मांग कर रहे है, मामले की जानकारी देते हुए किसानों ने बताया कि उन्होंने उरमाल समीति 15 किमी दूर होने और ढोर्रा समीति महज दो किमी दूर होने का हवाला देते हुए उनके गांवो को ढोर्रा समीति में जोडने की मांग अधिकारियों से की थी, जिसका आश्वासन भी दिया गया था, मगर आज जब वे ढोर्रा समीति पहुंचे तो उनके गांव का रिकोर्ड वहां नही मिला, किसानों ने बताया कि उनके गांव एक बार फिर गलती से गोहरापदर समीति में जोड दिए गये है, जो उनके गॉव से उरमाल समीति जितनी अर्थात 15 किलोमीटर दूर ही स्थित है, Conclusion:फिलहाल किसानों ने धान नही बेचने का निर्णय लिया है और उनके गांवो को ढोर्रा समीति में जोडने की मांग कर रहे है।


बाइट 1---किसान......
Last Updated : Dec 2, 2019, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.