गरियाबंद: उरमाल स्थित यूनियन बैंक शाखा में कृषि लोन के बदले कमीशन की राशि मांगे जाने का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत एक किसान ने थाने में की है. उसने बैंक मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. किसान ने बताया है कि कमीशन नहीं देने पर उसकी रिनपुस्तिका और जमीन का पट्टा बैंक मैनेजर ने रख लिया है. निवेदन किए जाने के बावजूद रिनपुस्तिका नहीं दिया जा रहा है. पीड़ित किसान ने लिखित शिकायत के साथ एक ऑडियो भी पुलिस को दिया है.
पढ़ें: बढ़ते अपराध पर हरकत में डीजीपी,अधिकारियों की लेंगे बैठक, जिलेवार स्तर पर होगी समीक्षा
किसान डिंगर नागेश ने जब कमीशन देने से मना कर दिया, तो बैंक मैनेजर ने किसान के जमीन का पट्टा रख लिया है. कमीशन मांगे जाने से संबंधित एक फोन कॉल रिकॉर्डिंग का ऑडियो भी किसान के पास है. जिसमे एक व्यक्ति अपना हिस्सा मांग रहा है. ईटीवी भारत इस आरोप की पुष्टि नहीं करता है. ़
रिनपुस्तिका के बिना धान खरीदी कैसे
समर्थन मूल्य में धान बेचने के लिए रिनपुस्तिका की आवश्यकता होती है. योजना से वंचित होने के भय से अब पीड़ित किसान ने रीनपुस्तिक मुक्त कराने के लिए पुलिस की मदद मांगी है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. देखना होगा की किसान के लगाए गए आरोप के बाद बंधक पड़े जमीन के पट्टे कब तक किसान को मिल पाते हैं.