ETV Bharat / state

FANI ने छीना गरीब का आशियाना, 7 दिन बाद है बेटी की शादी

FANI चक्रवात से गरियाबंद के एक गांव में रहने वाले गरीब परिवार की घर की छत उड़ गई.

तूफान से उड़ी गरीब की छत.
author img

By

Published : May 4, 2019, 6:02 PM IST

गरियाबंद: जिले के फिंगेश्वर में शुक्रवार शाम आए FANI तूफान ने बारुला में एक गरीब के आशियाने को तबाह कर दिया. सबसे बड़ी परेशानी की बात यह है कि महज 7 दिन बाद उस घर की बेटी की शादी है. तूफान से इस गरीब परिवार के घर की छत उड़ गई है. इतना ही नहीं शादी की तैयारियों के लिए रखा गया अनाज और सामान भीग कर बर्बाद हो चुका है.

बारुला गांव.

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान FANI देश के कई इलाकों में कहर बरपा रहा है. इसका खासा असर गरियाबंद के ग्राम बारुला में देखने को मिला. जहां तूफान की वजह से ईश्वर साहू और तोरण साहू के घर का छप्पर हवा में उड़ गया. छत उड़ने की वजह से बिजली का तार भी टूट गया. आनन-फानन में घर वाले जान बचा कर भागे. तूफान की तबाही से इस गरीब परिवार का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है.

7 दिन बाद है बेटी की शादी
पीड़ित ने बताया कि 7 दिन बाद उसकी बेटी की शादी है, जिसकी तैयारी में रखे सभी समान पानी में भीग गए हैं. साथ ही घर भी टूट गया है. पीड़ित परिवार प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहा है. इस मामले को लेकर फिंगेश्वर नायाब तहसीलदार प्रेम साहू ने पटवारी भेज कर जांच के बाद पीड़ित को राहत देने की बात कही है.

गरियाबंद: जिले के फिंगेश्वर में शुक्रवार शाम आए FANI तूफान ने बारुला में एक गरीब के आशियाने को तबाह कर दिया. सबसे बड़ी परेशानी की बात यह है कि महज 7 दिन बाद उस घर की बेटी की शादी है. तूफान से इस गरीब परिवार के घर की छत उड़ गई है. इतना ही नहीं शादी की तैयारियों के लिए रखा गया अनाज और सामान भीग कर बर्बाद हो चुका है.

बारुला गांव.

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान FANI देश के कई इलाकों में कहर बरपा रहा है. इसका खासा असर गरियाबंद के ग्राम बारुला में देखने को मिला. जहां तूफान की वजह से ईश्वर साहू और तोरण साहू के घर का छप्पर हवा में उड़ गया. छत उड़ने की वजह से बिजली का तार भी टूट गया. आनन-फानन में घर वाले जान बचा कर भागे. तूफान की तबाही से इस गरीब परिवार का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है.

7 दिन बाद है बेटी की शादी
पीड़ित ने बताया कि 7 दिन बाद उसकी बेटी की शादी है, जिसकी तैयारी में रखे सभी समान पानी में भीग गए हैं. साथ ही घर भी टूट गया है. पीड़ित परिवार प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहा है. इस मामले को लेकर फिंगेश्वर नायाब तहसीलदार प्रेम साहू ने पटवारी भेज कर जांच के बाद पीड़ित को राहत देने की बात कही है.

Intro:

एंकर : गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर में शुक्रवार शाम आये चक्रवाती फ़ानी तूफान ने बारुला में एक गरीब के आशियाने को तबाह कर दिया । बड़ी परेशानी वाली बात यह है कि महज 7 दिन बाद बेटी की शादी है और तूफान से गरीब के घर की छत ही उड़ गई है इतना ही नहीं शादी की तैयारियों के लिए खरीद कर रखे गया अनाज और सामान भीग कर बर्बाद हुआ है

Body:वीओ : बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती फ़ानी तूफान का कहर ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिला । इसका खासा असर गरियाबंद के ग्राम बारुला में देखने को मिला जहा शुक्रवार शाम को आये चक्रवाती तूफान के चपेट में ईश्वर साहू व तोरण साहू के आशियाना आ गया, घर वाले कुछ समझ पाते अचानक घर का छप्पर हवा में उड़ गया जिससे पास में लगे बिजली के तार टूट गया,तूफान के इस कहर को देख आस पास के लोग सहम से गए थे। आनन फानन में घर वाले जान बचा कर भागे और बिजली को बंद किये, तूफान की तबाहीे से तोरण साहू का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। पीड़ित ने बताया कि आगामी 7 दिन बाद उसकी बेटी की शादी है जिसकी तैयारी में रखे सभी समान पानी मे भीग गए है घर भी टूट गया है। पीड़ित परिवार शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे है, इस मामले को लेकर फिंगेश्वर नायाब तहसीलदार प्रेम साहू ने पटवारी भेज कर जांच के बाद पीड़ित को राहत देने की बात कही है।

Conclusion:बाइट : 01 तोरण साहू - पीड़ित बारुला ।

बाइट : 02 सुखवंतीन बाई साहू - पीड़ित बारुला ।

बाइट : 03 अशोक साहू - ग्रामीण बारुला ।

बाइट :04 कमलेश साहू - ग्रामीम बारुला ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.