गरियाबंद: जिले से एक बड़ी खबर आई है. यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी लापरवाही देखी गई है. विभाग ने लाखों रुपए की दवाइयां जंगलों में फेंक दी हैं.
बताया जा रहा है बड़ी संख्या में दवाइयां जंगलों में फेंकी गई हैं. वन्य और पालतू जीव दवाइयों के आसपास मंडरा रहे हैं. उनके जीवन का खतरा बना हुआ है.
एक्सपायरी डेट की दवाओं के साथ ही ऐसी दवाइयां जिनके उपयोग करने का समय अभी बाकी हैं उन्हें भी फेंका गया है. आरोप है कि नियमों का पालन स्वास्थ्य विभाग ने नहीं किया है. नियम के अनुसार गड्ढा खोदकर दवाएं उसमें डालनी चाहिए.