गरियाबंद: दवा फेंकने के मामले में जिले के सीएमएचओ ने बड़ी कार्रवाई की है. सीएमएचओ ने मामले में एक कर्मचारी को निलंबित किया है. वहीं दूसरे को मैनपुर स्थानांतरित किया है. इसके अलावा वेतन वृद्धि भी रोकी है, जांच कमेटी भी गठित की है.
सीएमएचओ ने माना कि मामले में कर्मचारियों ने बड़ी गलती की है. सभी दवाएं जंगल से उठवा कर वापस अस्पताल में रखवाई जा रही हैं. मामले में कलेक्टर ने लिखित जवाब मांगा है. सीएमएचओ निरीक्षण करने जंगल पहुंचे, जहां देखकर कहा बड़ी लापरवाही हुई है.
बता दें कि बड़ी संख्या में दवाइयां खुले में जंगल में फेंक दी गई थीं. इससे वन्यप्राणियों के जान का खतरा था. एक्सपायरी डेट की दवाओं के साथ ही ऐसी दवाइयां जिनके उपयोग करने का समय अभी बाकी हैं उन्हें भी फेंका गया था. आरोप है कि नियमों का पालन स्वास्थ्य विभाग ने नहीं किया. नियम के अनुसार गड्ढा खोदकर दवाएं उसमें डालनी चाहिए.