गरियाबंद: भूपेश सरकार का दूसरा बजट आने ही वाला है ऐसे में लोगों को बजट से खासी उम्मीदें हैं. प्रदेश का अन्नदाता भी बजट से आस लगाए है. ऐसे में ETV भारत ने किसानों से चर्चा कर बजट से उनकी उम्मीदें जानने की कोशिश की
किसानों ने ETV भारत से कई बिंदुओं पर ने चर्चा की है. जिसमें प्रमुख रूप से धान का समर्थन मूल्य पूरा देने पर जोर डाला है. उनका कहना है कि सरकार किसानों को बचे हुए 685 रुपए इस बजट में दें.
किसानों को उम्मीद है कि सरकार और कुछ किसानों के लिए करें न करें, लेकिन मगर बचे हुए 685 रुपए की राशि किसी न किसी नई योजना के नाम से किसानों तक जरूर पहुंचेगी.
किसानों की उम्मीदें
धान खरीदी के बचे हुए 685 रुपए की राशि की उम्मीद.
बुजुर्ग किसानों को पेंशन की घोषणा पूरी होने की उम्मीद.
उर्वरक खाद जो सोसाइटी से मिलती है उसके दाम कम करने की उम्मीद.
बिजली बिल में किसानों को छूट की उम्मीद.
नए कॉपरेटिव बैंक खोलकर किसानों को सुविधाएं देने की उम्मीद.