गरियाबंद: गरियाबंद और ओडिशा की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने अहम खुलासे किए हैं. ओडिशा पुलिस ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मुठभेड़ में 60 से ज्यादा नक्सली शामिल थे. साथ ही कई बड़े नक्सली भी शामिल थे. पुलिस ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद हुआ है. एयरगन दर्जनों चाकू और नक्सली साहित्य के साथ ही डायरी भी मिली है. डायरी से नक्सलियों के शहरी और ग्रामीण नेटवर्क के खुलासे उम्मीद है. फिलहाल बॉर्डर पर गरियाबंद पुलिस ने सर्चिंग बढ़ा दी है. (Gariaband Naxalite Encounter News)
बता दें कि शुक्रवार को गरियाबंद के छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमा के कुल्हाड़ी घाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. कुल्हाड़ी घाट के मटाल और डड़इपानी के जंगलों में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई है. घटना के बाद जिला पुलिस ने सतर्कता बढ़ाते हुए सर्चिंग पार्टी को रवाना किया. सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए थे ओडिशा की तरफ से सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों की घेराबंदी में जुटे रहे.
ये भी पढ़ें: ओडिशा: नक्सली हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद
15 दिन पहले भी छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमा पर हुई थी मुठभेड़: करीब 15 दिन पहले भी छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमा के नुआपारा इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए थे. उसके बाद से लगातार ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलियों की घेराबंदी में जुटी हुई है. गरियाबंद के एसपी जेआर ठाकुर ने बताया कि "फोर्स को रवाना किया गया है. सतर्कता बरती जा रही है. सीमा पर घटना होने के चलते नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. सीआरपीएफ मुस्तैदी से काम कर रही है. ओडिशा पुलिस भी घेराबंदी का प्रयास कर रही है"