गरियाबंद: ओढ़ गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों के अचानक गांव में घुस जाने से लोग दहशत में आ गए. हाथियों ने कई घरों में तोड़फोड़ की है. हाथियों के आतंक से बचने के लिए लोग घर की छतों पर चढ़ गए.
गांव में घुसे हाथियों ने कई घरों और शौचालय को नुकसान पहुंचाया है. हाथियों ने गांव के आस-पास लगी फसलों को भी तबाह कर दिया और गांव की गलियों में भी जमकर उत्पात मचाया है.
पढे़:हैवानियत की हदें पार, दिव्यांग के साथ किया गैंगरेप, निजी अंगों में चोट
मामले में वन विभाग ने 40 प्रकरण दर्ज कर 3 लाख का मुआवजा बांटा है, वहीं विभाग ने तोड़े गए घर और शौचालय के लिए मुआवजा देने की बात कही है. फिलहाल वन विभाग के अधिकारी मौके का मुआयना कर क्षति का आंकलन कर रहे हैं.