गरियाबंद: केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में किसानों ने गरियाबंद में विरोध प्रदर्शन किया. गरियाबंद में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला. यहां किसान सड़कों पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. कांग्रेस के नेताओं ने भी किसानों का साथ दिया और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
पढ़ें: सड़क हादसे में दूल्हे के पिता सहित 4 की मौत, शादी की खुशियां मातम में तब्दील
गरियाबंद के तिरंगा चौक पर किसानों के साथ कांग्रेस के नेता धरने पर बैठे. जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू भी धरने में शामिल हुए. किसानों तथा कांग्रेसी नेताओं ने कृषि कानून को काला कानून और पूंजीपतियों को मुनाफा पहुंचाने वाला कानून बताया. गरियाबंद के किसानों ने मोदी सरकार पर एमएसपी को हटाने की साजिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने एमएसपी को जारी रखने की मांग की. किसानों का कहना था कि एमएसपी हटाने से उनकी स्थिति और खराब हो जाएगी. उनकी जमीनें बिक जाएगी.
छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में बंद का असर
छत्तीसगढ़ में भारत बंद का असर दिख रहा है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में बंद का प्रभाव पड़ा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने भारत बंद को समर्थन दिया है. रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली जैसे विभिन्न जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता बंद को समर्थन दे रहे हैं. कांग्रेस ने किसानों की मांगों को जायज बताया है. राजधानी रायपुर में ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर दूसरी सभी दुकानें और व्यवसाय पूरी तरह से बंद रखे गए. किसान संगठनों के लोग जयस्तंभ चौक पर जुटे और कृषि बिल का विरोध किया. कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस पार्टी भी सड़क पर नजर आई.