गरियाबंद: जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा ने इस बार जिला पंचायत का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला ले कर सबको चौंका दिया है. भाजपा ने उन्हें उनके क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया था. शनिवार को आयोजित मैराथन बैठक में श्वेता के नहीं आने पर चर्चा शुरू हुई, इसके बाद रविवार को श्वेता शर्मा ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया.
श्रेता का कहना है कि 'वे फिलहाल संगठन का कार्य करना चाहती हैं और पूरे जिले में भाजपा संगठन को मजबूत करने के प्रयास में वे जल्द सक्रिय दिखेंगी. आगामी वर्षों में आने वाले चुनावों के संबंध में पूछे जाने पर वे कहती हैं जैसा पार्टी आदेश करेगी वह उन्हें मान्य होगा. फिलहाल जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में वे हिस्सा नहीं ले रही हैं'.
पढ़ें- पंचायत चुनाव: गरियाबंद में कांग्रेस उम्मीदवारों की संभावित लिस्ट
श्वेता शर्मा का राजनितीक करियर
पिछली बार जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में श्वेता शर्मा ने क्षेत्र क्रमांक 2 फिंगेश्वर कोपरा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हुए बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. जिसके बाद गरियाबंद जिला पंचायत महिला सीट होने जिला पंचायत सदस्यों ने उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष चुना था. इसके अलावा वे 2009 से 2014 तक भी रायपुर जिला पंचायत के लिए इसी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य रहते हुए प्रतिनिधित्व कर चुकी थीं. इसके बाद उनका यह फैसला सबके लिए चौंकाने वाला था.