गरियाबंदः जिले में लगातार तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसको देखते हुए कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने जिला कार्यालय को कुछ दिन बंद करने का फैसला किया है. कलेक्ट्रेट में अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है.
गरियाबंद में पिछले दिन 35 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. जिसके बाद एक कांग्रेस नेता और अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं कलेक्ट्रेट में अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला कार्यालय के सभी कामकाज को स्थगित कर दिया गया है.
धमतरी में नाइट कर्फ्यू लागू करने के निर्देश जारी
कामकाज हुआ प्रभावित
सयुंक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में आगामी 48 घंटे के लिए समस्त गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है. कार्यालय में पदस्थ दो बड़े स्तर के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके चलते एहतियात के तौर पर जिला कार्यालय के समस्त कार्यों को स्थगित रखा गया है.