गरियाबंद: राजिम नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 के आमापारा में बुधवार को एक बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. महिला की लाश सड़ी गली अवस्था में घर की चौखट पर पड़ी हुई थी. घर का मेन गेट बंद था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाश दो से तीन दिन पुरानी है. लाश से आसपास बदबू फैलना शुरू हो गई थी.
पड़ोसियों ने दी जानकारी
पड़ोसियों ने बुधवार को अपने घर की छत से बुजुर्ग को चौखट पर पड़े देखा. पड़ोसी ने इसकी सूचना वार्ड पार्षद पूर्णिमा चंद्राकर को दी. जिसके बाद पहले उन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग की लाश देखी और फिर इसकी सूचना राजिम पुलिस और मृतिका के परिजनों को दी.
अकेली रहती थी बुजुर्ग महिला
जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम ठगिया बाई था. ठगिया बाई (75 वर्ष) घर में अकेली रहती थी. उनके दो बेटे काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते थे. महिला की एक बेटी भी है जो शादी के बाद अपने ससुराल में रहती है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका के बेटे और बेटी राजिम पहुंच चुके हैं.
मुंगेली में संदिग्ध अवस्था में मिली पति-पत्नी की लाश
मौके पर पहुंची पुलिस
थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि पार्षद पूर्णिमा से जानकारी मिलने के बाद वे अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बुजुर्ग महिला ठगिया बाई की लाश घर की चौखट पर पड़ी हुई थी. प्रथम दृष्टया उन्होंने लाश को दो से तीन दिन पुराना बताया. उन्होंने शंका जाहिर कि है कि महिला चौखट की सीढ़ियां उतरते वक्त अनबैलेंस होकर गिर गई होगी जिससे संभवत: सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गई होगी. जिससे समय पर ट्रीटमेंट नहीं मिलने पर उसकी मौत हो गई होगी.
इलाके में फैली सनसनी
हालांकि पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है. अचानक हुई इस घटना से मोहल्ले में मातम पसर गया है. पड़ोसियों के मुताबिक लॉकडाउन के कारण घर में आवाजाही नहीं होने के कारण उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं लग पाई.