ETV Bharat / state

गरियाबंद: अतरमरा के जंगल में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तार

9 नवंबर को अतरमरा के जंगल में मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Dead body found in Atramara forest in gariyaband
अतरमरा के जंगल में मिली लाश
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 3:45 PM IST

गरियाबंद : पांडुका थाना क्षेत्र में 9 नवंबर को अतरमरा के जंगल में मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अतरमरा के जंगल में मिली लाश

5 नवंबर को मृतक उमेश निषाद की गुमशुदगी की रिपोर्ट पांडुका थाने में दर्ज करायी थी. इसके बाद उमेश निषाद की अतरमरा के जंगल में क्षत-विक्षत स्थिति में लाश मिली थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अपनी जांच शुरू की. जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट की चपेट में आने से मौत की पुष्टि हुई थी. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पांडुका थाना पुलिस ने जांच शुरू की और पुलिस ने अपनी तफ्तीश में पाया कि अतरमरा में रहने वाला बसंत ध्रुव अपने खेत में मछली की चोरी रोकने के लिए मेड़ में तार बिछाकर रखा करता था. जिस पर करंट प्रवाह होता था. जिसकी चपेट में आने से उमेश निषाद की मौत हो गई.

पढ़ें- धमतरी: उधारी से परेशान ट्रेनर ने प्रशिक्षण केंद्र में लगाई फांसी, कारण अज्ञात

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

घटना की जानकारी खेत मालिक बसंत ध्रुव को जैसे ही हुई उसने अपने अन्य साथियों ललित राम सौरा, हेमराज ध्रुव, चंद्रशेखर सौरा के साथ मिलकर लाश को पास के जंगल में फेंक दिया, लेकिन पुलिस की तत्परता से हत्या में संलिप्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

गरियाबंद : पांडुका थाना क्षेत्र में 9 नवंबर को अतरमरा के जंगल में मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अतरमरा के जंगल में मिली लाश

5 नवंबर को मृतक उमेश निषाद की गुमशुदगी की रिपोर्ट पांडुका थाने में दर्ज करायी थी. इसके बाद उमेश निषाद की अतरमरा के जंगल में क्षत-विक्षत स्थिति में लाश मिली थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अपनी जांच शुरू की. जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट की चपेट में आने से मौत की पुष्टि हुई थी. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पांडुका थाना पुलिस ने जांच शुरू की और पुलिस ने अपनी तफ्तीश में पाया कि अतरमरा में रहने वाला बसंत ध्रुव अपने खेत में मछली की चोरी रोकने के लिए मेड़ में तार बिछाकर रखा करता था. जिस पर करंट प्रवाह होता था. जिसकी चपेट में आने से उमेश निषाद की मौत हो गई.

पढ़ें- धमतरी: उधारी से परेशान ट्रेनर ने प्रशिक्षण केंद्र में लगाई फांसी, कारण अज्ञात

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

घटना की जानकारी खेत मालिक बसंत ध्रुव को जैसे ही हुई उसने अपने अन्य साथियों ललित राम सौरा, हेमराज ध्रुव, चंद्रशेखर सौरा के साथ मिलकर लाश को पास के जंगल में फेंक दिया, लेकिन पुलिस की तत्परता से हत्या में संलिप्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.