ETV Bharat / state

इस गांव को नशे से बचाने 67 घरों में हुआ यज्ञ, हरियाली लाने 7 एकड़ में बनेगा गार्डन - गायत्री परिवार

सरगीगुड़ा गांव को सामाजिक कुरीतियों से बचाने की पहल. गांव को नशे से बचाने 67 घरों में यज्ञ हुआ. युवाओं को नशे से दूर रहने और संस्कारवान बनने का संकल्प दिलाया गया. हरियाली लाने 7 एकड़ में बनेगा गार्डन. ग्रामीणों ने लिया जनसहयोग से चंदा इकट्ठा करने का संकल्प

नशामुक्ति अभियान
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 3:39 PM IST

गरियाबंद: जिले के एक गांव में नशामुक्ति अभियान का आगाज किया गया है. गायत्री परिवार ने यहां के 67 घरों में यज्ञ का आयोजन कर परिवार के सभी सदस्यों और खासकर युवाओं को नशे से दूर रहने और संस्कारवान बनने का संकल्प दिलाया.

वीडियो


गरियाबंद के सरगीगुड़ा गांव को सामाजिक कुरीतियों से बचाने और नशामुक्त बनाने के लिए गायत्री परिवार ने एक नए अभियान की शुरुआत की है. संस्था द्वारा गांव में हवन यज्ञ कर युवाओं को नशे से दूर रहने और संस्कारवान बनने का संकल्प दिलाया जा रहा है.


रविवार को संस्था ने 67 घरों में हवन यज्ञ कर युवाओं को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया. इस दौरान गांव के उजड़े हुए गार्डन को हरा-भरा करने के लिए ग्रामीणों ने 4 लाख का चंदा इकट्ठा किया. साथ ही गार्डन में आने वाले लगभग 15 लाख के खर्च को भी जनसहयोग से ही इकट्ठा करने का संकल्प ग्रामीणों ने लिया है.

गरियाबंद: जिले के एक गांव में नशामुक्ति अभियान का आगाज किया गया है. गायत्री परिवार ने यहां के 67 घरों में यज्ञ का आयोजन कर परिवार के सभी सदस्यों और खासकर युवाओं को नशे से दूर रहने और संस्कारवान बनने का संकल्प दिलाया.

वीडियो


गरियाबंद के सरगीगुड़ा गांव को सामाजिक कुरीतियों से बचाने और नशामुक्त बनाने के लिए गायत्री परिवार ने एक नए अभियान की शुरुआत की है. संस्था द्वारा गांव में हवन यज्ञ कर युवाओं को नशे से दूर रहने और संस्कारवान बनने का संकल्प दिलाया जा रहा है.


रविवार को संस्था ने 67 घरों में हवन यज्ञ कर युवाओं को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया. इस दौरान गांव के उजड़े हुए गार्डन को हरा-भरा करने के लिए ग्रामीणों ने 4 लाख का चंदा इकट्ठा किया. साथ ही गार्डन में आने वाले लगभग 15 लाख के खर्च को भी जनसहयोग से ही इकट्ठा करने का संकल्प ग्रामीणों ने लिया है.

2503 Cg gbd Nasa mukti abhiyan


स्लग----नशामुक्ति अभियान

 एंकर--- गरियाबंद के एक गांव में नशा मुक्ति अभियान छेड़ दिया गया हैं गायत्री परिवार ने यहां के 67 घरों में यज्ञ का आयोजन कर परिवार के सभी सदस्यों खासकर युवाओं को नशे से दूर रहने और संस्कारवान बनने का संकल्प दिलाया इतना ही नहीं गांव वालों ने अपने गांव में हरियाली लाने 7 एकड़ का एक गार्डन बनाने का निर्णय लिया और इसके लिए आपस में 4 लाख रुपए चंदा भी आज ही कर लिया गांव वालों ने यह भी संकल्प लिया कि गार्डन बनाने लगने वाला 15 लाख रुपए ग्रामीण ही एकत्र करेंगे किसी राजनीतिक दल से या सरकार से कोई सहायता नहीं मांगेंगे

वीओ----गरियाबंद के सरगीगुड़ा गांव को समाजिक कुरुतियों से बचाने और नशामुक्त बनाने के लिए गायत्री परिवार द्वारा एक नए अभियान की शुरुवात की गयी है, संस्था द्वारा गांव में हवन यज्ञ कर युवाओं को नशे से दूर रहने और संस्कारवान बनने का संकल्प दिलाया जा रहा है, रविवार को संस्था द्वारा 67 घरों में हवन यज्ञ कर युवाओं को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया गया, इस दौरान गांव के उजड़े हुए गार्डन को हराभरा करने के लिए ग्रामीणों द्वारा 4 लाख का चंदा इकट्ठा किया गया, साथ ही गार्डन में आने वाले लगभग 15 लाख के खर्च को भी जनसहयोग से ही इकट्ठा करने का संकल्प ग्रामीणों द्वारा लिया गया।

बाइट 1----उमाशंकर साहू, गायत्री परिवार...........

बाइट 2----गोपबंधु कश्यप,उपसरपंच.............
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.