गरियाबंद: जिले के एक गांव में नशामुक्ति अभियान का आगाज किया गया है. गायत्री परिवार ने यहां के 67 घरों में यज्ञ का आयोजन कर परिवार के सभी सदस्यों और खासकर युवाओं को नशे से दूर रहने और संस्कारवान बनने का संकल्प दिलाया.
गरियाबंद के सरगीगुड़ा गांव को सामाजिक कुरीतियों से बचाने और नशामुक्त बनाने के लिए गायत्री परिवार ने एक नए अभियान की शुरुआत की है. संस्था द्वारा गांव में हवन यज्ञ कर युवाओं को नशे से दूर रहने और संस्कारवान बनने का संकल्प दिलाया जा रहा है.
रविवार को संस्था ने 67 घरों में हवन यज्ञ कर युवाओं को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया. इस दौरान गांव के उजड़े हुए गार्डन को हरा-भरा करने के लिए ग्रामीणों ने 4 लाख का चंदा इकट्ठा किया. साथ ही गार्डन में आने वाले लगभग 15 लाख के खर्च को भी जनसहयोग से ही इकट्ठा करने का संकल्प ग्रामीणों ने लिया है.