ETV Bharat / state

जिसके घर खाए थे राजीव गांधी ने कंदमूल, उसकी बहू और नवजात की प्रसव के दौरान मौत - Daughter-in-law and grand daughter of baldi bai die

गरियाबंद के कुल्हाड़ी घाट में कभी देश के प्रधानमंत्री राजीव गांधी खुद पहुंचे थे. वहां उन्होंने गांव की बल्दी बाई के घर कंदमूल भी खाए थे. उसी बल्दी बाई की बहू और पोती की निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान मौत हो गई है.

daughter-in-law-and-grand-daughter-of-baldi-bai-die-during-child-birth-in-gariaband
बल्दी बाई की बहू और पोती की निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान मौत
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 1:22 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 6:56 PM IST

गरियाबंद: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनकी पत्नी सोनिया गांधी को अपनी झोपड़ी में बिठाकर कंदमूल खिलाने वाली बल्दी बाई की बहू और पोती की मौत हो गई है. राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई है. बड़ी बात ये है कि शासन की निःशुल्क चिकित्सा की किसी योजना का लाभ इस परिवार को नहीं मिल पाया है. हालांकि बल्दी बाई के परिवार को सरकारी सहायता मिल गई है. रेड क्रॉस सोसाइटी से 50 हजार दिए गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री सहायता कोष से राशि दिलाने की भी तैयारी की गई है.

बल्दी बाई की बहू और पोती की निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान मौत

अस्पताल का बिल चुकाने में हुई परेशानी

वहीं, अस्पताल का बिल चुकाने के लिए पैसे का इंतजाम करने में देरी के कारण अस्पताल में शव काफी देर तक पड़ा रहा. हालांकि, विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों ने परिवारवालों के साथ मिलकर शवों का अंतिम संस्कार किया. धुर नक्सल प्रभावित और बीहड़ जंगलों वाले इलाके कुल्हाड़ी घाट में कभी देश के प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी खुद पहुंचे थे. वहां उन्होंने गांव की बल्दी बाई के घर कंदमूल भी खाए थे. आज भी ये इलाका विकसित नहीं हो पाया है और न ही बल्दी बाई के परिवार की स्थिति में कोई सुधर आया है.

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ

अब सवाल ये उठता है कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत और राज्य सरकार की स्मार्ट कार्ड जैसी योजनाएं अगर जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रही है, तो इनका मतलब क्या है. महज कागजों पर लिखी इन योजनाओं की जमीनी हकीकत कुछ और ही है.

पूर्व सीएम रमन ने उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी इस घटना के बाद सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि कहां है यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम ? कहां है खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना ?

Former CM Raman Singh's tweet
पूर्व सीएम रमन सिंह का ट्वीट

वो महिला जिसने राजीव गांधी और सोनिया को खिलाए थे कंदमूल, उसे सब गए 'भूल'

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कुल्हाड़ीघाट को गोद लिया था

ऐसा नहीं है कि नेताओं को इस बात की जानकारी नहीं है. अपने दौरे के दौरान भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कुल्हाड़ीघाट को गोद लिया था. उसके बाद से कांग्रेस के कई दिग्गज नेता समय-समय पर यहां पहुंचते रहे. सभी ने बल्दीबाई के साथ फोटो खिंचवाई और हरसंभव मदद का आश्वासन देकर चलते बने. कांग्रेस के स्थानीय नेता भी बल्दी बाई की उपेक्षा होने की बात स्वीकार कर रहे हैं.

हमारे यहां शायद सियासत का रिवाज यही है कि वंचितों को गले लगाकर हम सहानुभूति तो पा लेते हैं, लेकिन अफसोस जिन्हें गले लगाते हैं, उनके हिस्से चर्चाओं के अलावा कुछ नहीं आता. कांग्रेस शासनकाल की इंदिरा आवास योजना हो या फिर भाजपा शासनकाल की पीएम आवास योजना, दोनों ही योजनाओं की पात्रता रखने के बाद भी बल्दी बाई के परिवारवालों को कोई पूछ नहीं रहा.

गरियाबंद: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनकी पत्नी सोनिया गांधी को अपनी झोपड़ी में बिठाकर कंदमूल खिलाने वाली बल्दी बाई की बहू और पोती की मौत हो गई है. राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई है. बड़ी बात ये है कि शासन की निःशुल्क चिकित्सा की किसी योजना का लाभ इस परिवार को नहीं मिल पाया है. हालांकि बल्दी बाई के परिवार को सरकारी सहायता मिल गई है. रेड क्रॉस सोसाइटी से 50 हजार दिए गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री सहायता कोष से राशि दिलाने की भी तैयारी की गई है.

बल्दी बाई की बहू और पोती की निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान मौत

अस्पताल का बिल चुकाने में हुई परेशानी

वहीं, अस्पताल का बिल चुकाने के लिए पैसे का इंतजाम करने में देरी के कारण अस्पताल में शव काफी देर तक पड़ा रहा. हालांकि, विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों ने परिवारवालों के साथ मिलकर शवों का अंतिम संस्कार किया. धुर नक्सल प्रभावित और बीहड़ जंगलों वाले इलाके कुल्हाड़ी घाट में कभी देश के प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी खुद पहुंचे थे. वहां उन्होंने गांव की बल्दी बाई के घर कंदमूल भी खाए थे. आज भी ये इलाका विकसित नहीं हो पाया है और न ही बल्दी बाई के परिवार की स्थिति में कोई सुधर आया है.

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ

अब सवाल ये उठता है कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत और राज्य सरकार की स्मार्ट कार्ड जैसी योजनाएं अगर जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रही है, तो इनका मतलब क्या है. महज कागजों पर लिखी इन योजनाओं की जमीनी हकीकत कुछ और ही है.

पूर्व सीएम रमन ने उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी इस घटना के बाद सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि कहां है यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम ? कहां है खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना ?

Former CM Raman Singh's tweet
पूर्व सीएम रमन सिंह का ट्वीट

वो महिला जिसने राजीव गांधी और सोनिया को खिलाए थे कंदमूल, उसे सब गए 'भूल'

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कुल्हाड़ीघाट को गोद लिया था

ऐसा नहीं है कि नेताओं को इस बात की जानकारी नहीं है. अपने दौरे के दौरान भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कुल्हाड़ीघाट को गोद लिया था. उसके बाद से कांग्रेस के कई दिग्गज नेता समय-समय पर यहां पहुंचते रहे. सभी ने बल्दीबाई के साथ फोटो खिंचवाई और हरसंभव मदद का आश्वासन देकर चलते बने. कांग्रेस के स्थानीय नेता भी बल्दी बाई की उपेक्षा होने की बात स्वीकार कर रहे हैं.

हमारे यहां शायद सियासत का रिवाज यही है कि वंचितों को गले लगाकर हम सहानुभूति तो पा लेते हैं, लेकिन अफसोस जिन्हें गले लगाते हैं, उनके हिस्से चर्चाओं के अलावा कुछ नहीं आता. कांग्रेस शासनकाल की इंदिरा आवास योजना हो या फिर भाजपा शासनकाल की पीएम आवास योजना, दोनों ही योजनाओं की पात्रता रखने के बाद भी बल्दी बाई के परिवारवालों को कोई पूछ नहीं रहा.

Last Updated : Feb 10, 2021, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.