ETV Bharat / state

VIDEO: कुदरत ने मचाया 'कोहराम' कहीं गिरे पेड़ तो कहीं धराशायी हुए मकान - छत्तीसगढ़

चक्रवात और ओले ने ग्रामीणों पर जमकर कहर बरपाया. तेज हवा के कारण कुछ  मकानों के छप्पर 100 मीटर से भी ज्यादा दूर जाकर गिरे. लगभग एक घंटे की झमाझम बारिश से पूरा गांव तितर-बितर हो गया. फिलहाल पूरे मामले की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दी गई है और मुआवजा देने की मांग की गई है.

चक्रवर्ती तूफान ने ढाया कहर
author img

By

Published : May 17, 2019, 9:43 AM IST

Updated : May 17, 2019, 12:28 PM IST

गरियाबंद: जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर के गौरगांव में गुरुवार शाम 4 बजे मौसम ने अचानक करवट ली. आसमान में काले बादल छाने लगे. चक्रवर्ती हवाओं की गति इतनी तेज थी कि ग्रामीण कुछ समझ पाते उससे पहले दर्जन भर से ज्यादा पेड़ धराशायी हो गए.

चक्रवर्ती तूफान ने ढाया कहर

चक्रवर्ती तूफान ने ढाया कहर
इलाके में चक्रवात और ओले ने ग्रामीणों पर जमकर कहर बरपाया. तेज हवा के कारण कुछ मकानों के छप्पर 100 मीटर से भी ज्यादा दूर जाकर गिरे. लगभग एक घंटे की झमाझम बारिश से पूरा गांव तितर-बितर हो गया और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. तेज धूप और गर्मी के बीच अचानक आंधी-तूफान और बारिश से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

कहीं टूटे छप्पर तो कहीं खराब हुई फसल
बता दें कि इस आंधी-तूफान में महत्वपूर्ण बात ये रही कि इसका असर सिर्फ 5-10 किलोमीटर क्षेत्र में ही देखने को मिला है, बाकी क्षेत्रों में लोग अभी भी गर्मी से परेशान हैं. ग्रामीणों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अपने जीवन में पहली बार इतनी तेज आंधी-तूफान देखा है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि गांव में कई वृक्ष गिर गए, मकानों के छप्पर उड़ गए मक्के की फसल खराब हो गई. फिलहाल पूरे मामले की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दी गई है और मुआवजा देने की मांग की गई है.

गरियाबंद: जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर के गौरगांव में गुरुवार शाम 4 बजे मौसम ने अचानक करवट ली. आसमान में काले बादल छाने लगे. चक्रवर्ती हवाओं की गति इतनी तेज थी कि ग्रामीण कुछ समझ पाते उससे पहले दर्जन भर से ज्यादा पेड़ धराशायी हो गए.

चक्रवर्ती तूफान ने ढाया कहर

चक्रवर्ती तूफान ने ढाया कहर
इलाके में चक्रवात और ओले ने ग्रामीणों पर जमकर कहर बरपाया. तेज हवा के कारण कुछ मकानों के छप्पर 100 मीटर से भी ज्यादा दूर जाकर गिरे. लगभग एक घंटे की झमाझम बारिश से पूरा गांव तितर-बितर हो गया और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. तेज धूप और गर्मी के बीच अचानक आंधी-तूफान और बारिश से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

कहीं टूटे छप्पर तो कहीं खराब हुई फसल
बता दें कि इस आंधी-तूफान में महत्वपूर्ण बात ये रही कि इसका असर सिर्फ 5-10 किलोमीटर क्षेत्र में ही देखने को मिला है, बाकी क्षेत्रों में लोग अभी भी गर्मी से परेशान हैं. ग्रामीणों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अपने जीवन में पहली बार इतनी तेज आंधी-तूफान देखा है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि गांव में कई वृक्ष गिर गए, मकानों के छप्पर उड़ गए मक्के की फसल खराब हो गई. फिलहाल पूरे मामले की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दी गई है और मुआवजा देने की मांग की गई है.

Intro:भीषण गर्मी के बीच गौरगांव मे चक्रवाती तुफान ने ढाया कहर ,कई पेड़ गिरे ,मकान धराशाई हुए ओले भी गिरे


गरियाबंद ......जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 38 किलोमीटर दुर उडिसा सिमा लगे ग्राम गौरगांव में आज 4 बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और देखते ही देखते आसमान मे काले बादल छाने लगे और तेज बादलो के तेज गढ गढाहटो के साथ चक्रवर्ती हवाओ की गति इतना तेज थी की ग्रामीण कुछ समझ पाते उससे ही पहले देखते ही देखते दर्जन भर बडे बडे वृक्ष गिर कर धराशाही हो गया वही इन तेज हवाओं के साथ ओले भी बड़ी मात्रा में गिरने लगे ग्रामीण जान बचाने घरो के भीतर घुस गये और तेज हवा चक्रवात ने जमकर गांव मे कहर बरपाया कुछेक मकानो के छप्पर तेज हवा से 100 -100 मीटर से भी ज्यादा दुर मे जाकर गिरे लगभग एक घंटे झमाझम बारिश से पुरा गांव तर बतर हो गया जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया तेज धुप और गर्मी के बीच अचानक आंधी तुफान और बारिश से भारी नुकसान यहा के लोगो के उठाना पडा है



Body:महत्वपूर्ण बात यह की यह आंधी तुफान और बारिश का असर मात्र 5-10 किलोमीटर क्षेत्र मे ही देखने को मिला है बाकी क्षेत्रो मे अन्य दिनो की तरह गर्मी सामान्य दिनो की तरह रही लेकिन ग्राम गौरगावं और आसपास ही आधी तुफान चक्रवात के साथ भारी बारिश हुई है गौरगांव के ग्रामीण परमानंद नेताम, ,भुनेश मरकाम,विश्राम नेताम,नंन्दकिशोर नेताम बैशाख नेताम, समारूराम मरकाम, कैलाश नेताम,फरस नेताम, अंकित नेताम, हरिश मरकाम, हेमनाथ नेताम ने बताया उन्होने अपने जीवन मे पहली बार इंतना तेज हवा आधी देखा है आज की तेज हवा और आधु और बादलो की तेज आवाज ने लोगो को डरा कर घरो मे कैद होने को मजबूर कर दिया देखते ही देखते कई वृक्ष गिर गये मकानो के छप्पर उड गये भारी नुकसान गांव मे हुई है और मक्के की फसल के जमकर नुकसान पहुचाई है ,क्षेत्र के जनपद सदस्य संजय नेताम ने बताया तेज आधी तुफान चक्रवात और बारिश से गौरगांव व आसपास के गांव मे दर्जनो कच्चे मकान धराशाही हो गया है गरीब परिवार के सामने अचानक परेशानी उत्पन्न हो गई है तो मक्के की फसल को भी भारी नुकसान पहुचा है उन्होने इस पुरे मामले की जानकारी स्थानीय अधिकारियो को दिया है और नुकसान मुआवजा देने की मांग की है।Conclusion:
Last Updated : May 17, 2019, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.