गरियाबंद: राजिम माघी पुन्नी मेला के अंतिम दिन महाशिवरात्रि को लाखों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शनार्थी पहुंचे. श्रद्धालुओं-दर्शनार्थियों ने ब्रम्ह मुहूर्त पर नदी में दीपदान किया. भारी संख्या में लोग राजीव लोचन, कुलेश्वरनाथ महादेव और बाबा गरीबनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे. मेला में भी आज काफी भीड़ देखने को मिला. लोग महाशिवरात्रि पर अपने परिवार के साथ मेला देखने पहुंचे थे.
![Crowd of devotees gathered at Rajim Maghi Punni Mela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-gbd-rajim-mela-image-cg10013_11032021133445_1103f_1615449885_266.jpg)
![Crowd of devotees gathered at Rajim Maghi Punni Mela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-gbd-rajim-mela-image-cg10013_11032021133445_1103f_1615449885_603.jpg)
27 फरवरी माघ पूर्णिमा के दिन से राजिम माघी पुन्नी मेला शुरू हुआ था. आज 11 मार्च महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर इस मेले का अंतिम दिन है. मेले के अंतिम दिन होने की वजह से आज अन्य दिनों के मुकाबले रौनक भी अधिक है. लोग महाशिवरात्रि पर यहां स्थित मंदिरों में भी पहुंच रहे हैं.
![Crowd of devotees gathered at Rajim Maghi Punni Mela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-gbd-rajim-mela-image-cg10013_11032021133445_1103f_1615449885_681.jpg)
![Crowd of devotees gathered at Rajim Maghi Punni Mela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-gbd-rajim-mela-image-cg10013_11032021133445_1103f_1615449885_113.jpg)
![Crowd of devotees gathered at Rajim Maghi Punni Mela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-gbd-rajim-mela-image-cg10013_11032021133445_1103f_1615449885_1036.jpg)
छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक मंदिरों में सबसे अधिक शिवालय, गूंज रहे बम-बम भोले के जयकारे
दुकानों में खरीददारों की भीड़
लोमष ऋषि आश्रम, नदी क्षेत्र, विभिन्न स्टाॅल, शासकीय प्रदर्शनी, मीना बाजार में लोगों की भारी भीड़ है. बड़ी संख्या में साधू संत भी पहुंच रहे हैं. बता दें कि बुधवार से ही यहां भीड़ जुट रही थी. दुकानदारों के लिए भी महाशिवरात्रि के दिन बहुत ही अच्छा साबित हुआ है. मेला में सजी सभी दुकानों में खरीददारों की भीड़ देखने को मिली.
![Crowd of devotees gathered at Rajim Maghi Punni Mela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-gbd-rajim-mela-image-cg10013_11032021133445_1103f_1615449885_165.jpg)
![Crowd of devotees gathered at Rajim Maghi Punni Mela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-gbd-rajim-mela-image-cg10013_11032021133445_1103f_1615449885_1026.jpg)
दिन में मीना बाजार और शाम में महोत्सव स्थल
राजिम माघी पुन्नी मेला का मुख्य आकर्षण दिन में मीना बाजार और शाम में महोत्सव स्थल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम बने. लोमष ऋषि आश्रम में नागा बाबाओं का कैंपस बना हुआ था. यहां दर्जनों साधु संत भी उपस्थित थे. जिनके दर्शन कर श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया है. शासन की योजनाओं की जानकरी देने के लिए यहां स्टाॅल भी थे. महाशिवरात्रि की भीड़ राजिम को जोड़ने वाली सभी सड़कों पर भी देखने को मिली.