गरियाबंद: जिले में भी मृत कौवे मिलने से हड़कंप मच गया है. मैनपुर में फॉरेस्ट कॉलोनी में दो कौवे मरे हुए मिले, जबकि दो कौवे तड़पते मिले. मृत कौवों के देखने वालों ने इसकी सूचना एसडीएम को दी. जिसके बाद पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मृत कौवों को उठाकर ले गई. कौओं का सैंपल लिया गया है.
जिले में भी बर्ड फ्लू को लेकर लोग दहशत में आ गए है. दरअसल जिले के मैनपुर फॉरेस्ट कॉलोनी में दो कौवे मृत मिलने के बाद हड़कंप मच गया. लोगों की सूचना पर पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारी मृत कौवों का सैंपल लेकर गए.मैनपुर इलाके में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते दहशत है.
पढ़ें: कवर्धा में लगातार हो रही पक्षियों की मौत
प्रदेश के कुछ जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अब गरियाबंद जिले में भी इसे लेकर दहशत फैलने लगी है. सुबह जिले के मैनपुर में फॉरेस्ट कॉलोनी में जनप्रतिनिधि नीरज ठाकुर पूजा करने गए थे. उन्होंने वहां कौवों को मृत देखा और इसकी सूचना एसडीएम सूरज साहू को दी.
कुछ देर बाद पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारी फॉरेस्ट कॉलोनी पहुंचे और मृत कौवों को पूरी सतर्कता के साथ प्लास्टिक बैग में रखा और लेकर गए.
पढ़ें: नारायणपुर में पक्षियों की मौत से बर्ड फ्लू की आंशका
जिले के अलग-अलग क्षेत्र में पक्षियों की मौत से सनसनी फैल गई है. पक्षियों की मौत से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि नारायणपुर में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. इस खबर के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है.नारायणपुर पशु विभाग ने इन पक्षियों के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही बर्ड फ्लू की पुष्टि हो पाएगी. पशुधन विभाग ने एहतियात के तौर पर 2 दिन पहले ही मीट मार्केट से सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा है, लेकिन इसकी रिपोर्ट अबतक तक नहीं आई है.