ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज

author img

By

Published : May 9, 2021, 12:14 PM IST

Updated : May 10, 2021, 6:22 PM IST

गरियाबंद में खुद पॉजिटिव होने के बाद भी डॉक्टर ने मरीजों का इलाज करना बंद नहीं किया. कोविड अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर पॉजिटिव होने के बाद भी मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं.

Corona positive doctors in Gariyaband treating patients
डॉक्टर मरीजों का कर रहे इलाज

गरियाबंद : जिले के कोविड अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने सेवा की मिसाल पेश की है. मरीजों का इलाज करते हुए कई डॉक्टर पॉजिटिव हो गए. इस दौरान वे अस्पताल में रहकर अपने ट्रीटमेंट के साथ मरीजों का भी इलाज कर रहे हैं. डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी ठीक होने के बाद फिर से मरीजों के इलाज में जुट गए.

Corona positive doctors in Gariyaband treating patients
नर्स कर रही मरीजों का इलाज

गरियाबंद के डेडिकेटेड कोविड-19 के प्रभारी डॉक्टर जय पटेल, स्टाफ नर्स विरोनिका और हाउस कीपिंग स्टाफ कमलेश्वरी पिछले एक साल से निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अस्पताल की टीम दिन-रात मरीजों के बेहतर उपचार में जुटी हुई है. इस बीच कुछ दिन पहले तीनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने मरीजों की देखभाल के लिए अस्पताल में रहकर ही अपना इलाज किया. सावधानी और सुरक्षा के साथ डॉक्टर मरीजों का इलाज करते रहे. रिपोर्ट निगेटिव आने पर वे फिर काम पर सामान्य दिनों के तरह लौट गए.

गरियाबंद के कोरोना वॉरियर्स जान जोखिम में डालकर संक्रमित शवों को दे रहे 'मोक्ष'

CMHO ने की तारीफ

अस्पताल के वर्तमान प्रभारी डॉक्टर नेमेश साहू ने बताया कि डॉक्टर, नर्स और हाउस कीपिंग स्टाफ ने सेवा का अनुपम उदाहरण पेश किया है. अस्पताल से अब तक 1056 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. साथ ही 9 गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव किया गया है. वर्तमान परिस्थिति में गंभीर अवस्था में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं जो 10 से 12 दिन तक वेंटिलेटर में रहने के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. सीएमएचओ डॉ एनआर नवरत्न ने बताया कि पॉजिटिव होने के बाद भी चिकित्सक और स्टाफ अस्पताल में निरंतर तौर पर स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं. स्वास्थ विभाग के स्टाफ का कार्यों के प्रति समर्पण से जिले में और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान हो रही हैं.

गरियाबंद : जिले के कोविड अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने सेवा की मिसाल पेश की है. मरीजों का इलाज करते हुए कई डॉक्टर पॉजिटिव हो गए. इस दौरान वे अस्पताल में रहकर अपने ट्रीटमेंट के साथ मरीजों का भी इलाज कर रहे हैं. डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी ठीक होने के बाद फिर से मरीजों के इलाज में जुट गए.

Corona positive doctors in Gariyaband treating patients
नर्स कर रही मरीजों का इलाज

गरियाबंद के डेडिकेटेड कोविड-19 के प्रभारी डॉक्टर जय पटेल, स्टाफ नर्स विरोनिका और हाउस कीपिंग स्टाफ कमलेश्वरी पिछले एक साल से निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अस्पताल की टीम दिन-रात मरीजों के बेहतर उपचार में जुटी हुई है. इस बीच कुछ दिन पहले तीनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने मरीजों की देखभाल के लिए अस्पताल में रहकर ही अपना इलाज किया. सावधानी और सुरक्षा के साथ डॉक्टर मरीजों का इलाज करते रहे. रिपोर्ट निगेटिव आने पर वे फिर काम पर सामान्य दिनों के तरह लौट गए.

गरियाबंद के कोरोना वॉरियर्स जान जोखिम में डालकर संक्रमित शवों को दे रहे 'मोक्ष'

CMHO ने की तारीफ

अस्पताल के वर्तमान प्रभारी डॉक्टर नेमेश साहू ने बताया कि डॉक्टर, नर्स और हाउस कीपिंग स्टाफ ने सेवा का अनुपम उदाहरण पेश किया है. अस्पताल से अब तक 1056 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. साथ ही 9 गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव किया गया है. वर्तमान परिस्थिति में गंभीर अवस्था में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं जो 10 से 12 दिन तक वेंटिलेटर में रहने के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. सीएमएचओ डॉ एनआर नवरत्न ने बताया कि पॉजिटिव होने के बाद भी चिकित्सक और स्टाफ अस्पताल में निरंतर तौर पर स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं. स्वास्थ विभाग के स्टाफ का कार्यों के प्रति समर्पण से जिले में और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान हो रही हैं.

Last Updated : May 10, 2021, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.