ETV Bharat / state

राजिम : किसानों की परेशानी देख भड़के विधायक अमितेश, कहा - '24 घंटे में होना चाहिए भुगतान' - गरियाबंद

विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद कांग्रेस सरकार ने किसानों से 25 सौ रुपए का समर्थन मूल्य में फसल खरीदी करने का निर्देश दिया था. वहीं किसानों का आरोप है कि राजिम मंडी के जिम्मेदार अधिकारी और व्यापारी मिलीभगत कर अपनी मनमानी चला रहे हैं.

विधायक अमितेश शुक्ल
author img

By

Published : May 24, 2019, 7:40 PM IST

Updated : May 24, 2019, 8:11 PM IST

राजिम : राजिम विधायक अमितेश शुक्ल किसानों की समस्या सुनने के लिए मंडी पहुंचे. इस दौरान वे अधिकारियों की लापरवाही को देखकर भड़क उठे. दरअसल, किसान और व्यापारी मंडी के अधिकारियों-कर्मचारियों की मनमानी से खासा परेशान हैं. यहां किसानों की फसल को 12 सौ से 13 सौ रुपए तक खरीदी कर रहे हैं और भुगतान भी 10 से 15 दिनों बाद कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि, 'उनकी फसल कम से कम 15 सौ से 16 सौ रुपए तक मंडी में खरीदें.

मंडी में भड़के विधायक अमितेश शुक्ल

समर्थन मूल्य पर नहीं मिल रही है कीमत
विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद कांग्रेस सरकार ने किसानों से 25 सौ रुपए का समर्थन मूल्य में फसल खरीदी करने का निर्देश दिया था. वहीं किसानों का आरोप है कि राजिम मंडी के जिम्मेदार अधिकारी और व्यापारी मिलीभगत कर अपनी मनमानी चला रहे हैं.

कई घंटे तक किया निरीक्षण
इसकी सूचना किसानों ने फोन पर विधायक अमितेश शुक्ल को दी, जिसके बाद वे रायपुर से किसानों की समस्या सुनने और व्यवस्थाओं की जायजा लेने मंडी पहुंच गए और कई घंटों तक मंडी का निरीक्षण कर किसानों की समस्या सुनी.

24 घंटे में होना चाहिए भुगतान
विधायक ने साफ शब्दों में मंडी के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, 'किसानों की फसल अच्छी कीमत पर खरीदें और जो पैसे बकाया हैं वो 24 घंटे के अंदर भुगतान करें. साथ ही कहा कि अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे कलेक्टर के साथ स्वयं मंडी में बैठकर व्यवस्था सुधरवाएंगे. विधायक के भरोसा देने के बाद किसानों में खुशी की लहर है.

राजिम : राजिम विधायक अमितेश शुक्ल किसानों की समस्या सुनने के लिए मंडी पहुंचे. इस दौरान वे अधिकारियों की लापरवाही को देखकर भड़क उठे. दरअसल, किसान और व्यापारी मंडी के अधिकारियों-कर्मचारियों की मनमानी से खासा परेशान हैं. यहां किसानों की फसल को 12 सौ से 13 सौ रुपए तक खरीदी कर रहे हैं और भुगतान भी 10 से 15 दिनों बाद कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि, 'उनकी फसल कम से कम 15 सौ से 16 सौ रुपए तक मंडी में खरीदें.

मंडी में भड़के विधायक अमितेश शुक्ल

समर्थन मूल्य पर नहीं मिल रही है कीमत
विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद कांग्रेस सरकार ने किसानों से 25 सौ रुपए का समर्थन मूल्य में फसल खरीदी करने का निर्देश दिया था. वहीं किसानों का आरोप है कि राजिम मंडी के जिम्मेदार अधिकारी और व्यापारी मिलीभगत कर अपनी मनमानी चला रहे हैं.

कई घंटे तक किया निरीक्षण
इसकी सूचना किसानों ने फोन पर विधायक अमितेश शुक्ल को दी, जिसके बाद वे रायपुर से किसानों की समस्या सुनने और व्यवस्थाओं की जायजा लेने मंडी पहुंच गए और कई घंटों तक मंडी का निरीक्षण कर किसानों की समस्या सुनी.

24 घंटे में होना चाहिए भुगतान
विधायक ने साफ शब्दों में मंडी के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, 'किसानों की फसल अच्छी कीमत पर खरीदें और जो पैसे बकाया हैं वो 24 घंटे के अंदर भुगतान करें. साथ ही कहा कि अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे कलेक्टर के साथ स्वयं मंडी में बैठकर व्यवस्था सुधरवाएंगे. विधायक के भरोसा देने के बाद किसानों में खुशी की लहर है.

Intro:किसानों की परेशानियां देख मंडी में भड़के विधायक कहां 24 घंटे में होना चाहिए भुगतान

एंकर :राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमितेश शुक्ल किसानों की समस्या सुनने जब धान मंडी पहुचे तो अधिकारी कर्मचारी व व्यपारियों की लापरवाही देख जम कर भड़के।Body:

वीओ : दरअसल राजिम धान मंडी में किसान इन दिनों धान मंडी के अधिकारी कर्मचारी व व्यपारियों के भारी मनमानी से खासा परेशान है यहां किसानों की फसल को 12 सौ से 13 सौ रुपए तक खरीदी कर रहे है और भुगतान भी 10 से 15 दिनों बाद दे रहे है, किसान चाहते है उनकी फसल कम से कम 15 सौ से 16 सौ रुपए तक मंडी में खरीदेे। क्योंकि इससे कम में लागत नहीं निकल पा रही है वही इतनी ही मेहनत में खरीफ फसल में उगाया गया धान सरकार 25 सौ रुपए समर्थन मूल्य में खरीद रही है किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजिम मंडी के जिम्मेदार अधिकारी व व्यपारी मिली भगत कर कर अपनी मनमानी चला रहे है, इसकी सूचना किसानों द्वारा फोन पर विधायक अमितेश शुक्ल को मिली तो वे रायपुर से किसानों की समस्या सुनने व व्यवस्थाओ की जायजा लेने मंडी पहुच गए और कई घंटों तक मंडी का निरीक्षण कर किसानों की समस्या सुनी, समस्या सुनते ही विधायक अमितेश शुक्ल ने जम कर मंडी विभाग के अधिकारी कर्मचारी व व्यपारियों पर भड़के । विधायक ने साफ सब्दो में धान मंडी के अधिकारीयो को निर्देश दिया है कि किसानों की फसल अच्छी कीमत में खरीदवाए और चुकारा भी 24 घंटो के अंदर करे साथ ही कहा कि अगर व्यवस्था नही सुधरी तो वे कलेक्टर के साथ स्वयं मंडी में बैठ कर व्यवस्था सुधारेंगे, विधायक के भरोसा दिलाये जाने के बाद किसानों में खुशी की लहर है और किसान अपनी फसल की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद में है।

बाइट : 01 राम दयाल निषाद - किसान ।( पतला दुबला )

बाइट : 02 किसान (मुछ वाला)

बाइट :03 अमितेश शुक्ला - विधायक राजिम ।Conclusion:null
Last Updated : May 24, 2019, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.