राजिम : राजिम विधायक अमितेश शुक्ल किसानों की समस्या सुनने के लिए मंडी पहुंचे. इस दौरान वे अधिकारियों की लापरवाही को देखकर भड़क उठे. दरअसल, किसान और व्यापारी मंडी के अधिकारियों-कर्मचारियों की मनमानी से खासा परेशान हैं. यहां किसानों की फसल को 12 सौ से 13 सौ रुपए तक खरीदी कर रहे हैं और भुगतान भी 10 से 15 दिनों बाद कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि, 'उनकी फसल कम से कम 15 सौ से 16 सौ रुपए तक मंडी में खरीदें.
समर्थन मूल्य पर नहीं मिल रही है कीमत
विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद कांग्रेस सरकार ने किसानों से 25 सौ रुपए का समर्थन मूल्य में फसल खरीदी करने का निर्देश दिया था. वहीं किसानों का आरोप है कि राजिम मंडी के जिम्मेदार अधिकारी और व्यापारी मिलीभगत कर अपनी मनमानी चला रहे हैं.
कई घंटे तक किया निरीक्षण
इसकी सूचना किसानों ने फोन पर विधायक अमितेश शुक्ल को दी, जिसके बाद वे रायपुर से किसानों की समस्या सुनने और व्यवस्थाओं की जायजा लेने मंडी पहुंच गए और कई घंटों तक मंडी का निरीक्षण कर किसानों की समस्या सुनी.
24 घंटे में होना चाहिए भुगतान
विधायक ने साफ शब्दों में मंडी के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, 'किसानों की फसल अच्छी कीमत पर खरीदें और जो पैसे बकाया हैं वो 24 घंटे के अंदर भुगतान करें. साथ ही कहा कि अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे कलेक्टर के साथ स्वयं मंडी में बैठकर व्यवस्था सुधरवाएंगे. विधायक के भरोसा देने के बाद किसानों में खुशी की लहर है.