गरियाबंद: नगरीय निकाय चुनाव की तारीख के ऐलान होने के साथ ही सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर ली है. चुनाव प्रभारी लगातार कार्यकर्ताओं और दावेदारों की बैठक ले रहे हैं. इस बीच दावेदार भी चुनाव टिकट पाने में जुट गए हैं. इस क्रम में कांग्रेस की टिकट को लेकर बैठक हुई.
जिले के कांग्रेस चुनाव प्रभारी अग्नि चंद्राकर और विधायक अमितेष शुक्ल ने दावेदारों के साथ बैठक की. हर सीट के लिए 4 से 5 दावेदारों ने आवेदन जमा किया है. वहीं विधायक ने कहा कि कोर कमेटी की बैठक के बाद जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा.