ETV Bharat / state

गरियांबद: स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कटौती, नहीं होंगे ये प्रोग्राम - विनोद सेवन लाल चन्द्राकर ध्वजारोहण करेंगे

गरियांबद में स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त) की तैयारियों की कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए. इस साल समारोह में कोरोना वायरस की वजह से कटौती की है. सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कई कार्यक्रम नहीं होंगे.

Independence day program Gariaband
कलेक्टर ने की स्वतंत्रता दिवस तैयारी की समीक्षा
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 5:22 PM IST

गरियाबंद: कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त) की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक ली. उन्होंने कहा कि आजादी का पर्व गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए समारोह में आने वालों का थर्मल स्क्रिनिंग किया जाएगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी.

Independence day program Gariaband
कलेक्टर ने की स्वतंत्रता दिवस तैयारी की समीक्षा

कलेक्टर डेहरे ने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार समारोह आयेाजन के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी. भारत सरकार गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह सुबह 9 बजे शुरू होगा. पुलिस परेड ग्राउंड में जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे. पुलिस और नगर सैनिकों की टुकड़ियां उन्हें सलामी देंंगीं. बता दें, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चन्द्राकर होंगे.

कोरोना वॉरियर्स किया जाएगा सम्मान

मुख्य अतिथि जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे. कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स, डॉक्टर्स, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

13 अगस्त तक सभी कार्य पूरा करने के निर्देश

मंगलवार को हुई बैठक में जिला अधिकारियों को सौंपे गए सभी कार्य 13 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. मीटिंग में अपर कलेक्टर जे आर चाैरसिया, एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, गरियाबंद SDM निर्भय साहू सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी मौजूद थे.

नहीं होंगे इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम

कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने कुछ दिन पहले भी अधिकारियों की बैठक लेकर जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. पिछले साल की तरह आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौपें गए हैं. कलेक्टर ने कहा कि समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड का निरीक्षण और अन्य कार्यक्रम नहीं होंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए समारोह के लिए आमंत्रण पत्र सीमित संख्या में वितरित किए जाएंगे. कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रात्रि में सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों में रोशनी करने के भी निर्देश दिए हैं.

गरियाबंद: कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त) की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक ली. उन्होंने कहा कि आजादी का पर्व गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए समारोह में आने वालों का थर्मल स्क्रिनिंग किया जाएगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी.

Independence day program Gariaband
कलेक्टर ने की स्वतंत्रता दिवस तैयारी की समीक्षा

कलेक्टर डेहरे ने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार समारोह आयेाजन के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी. भारत सरकार गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह सुबह 9 बजे शुरू होगा. पुलिस परेड ग्राउंड में जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे. पुलिस और नगर सैनिकों की टुकड़ियां उन्हें सलामी देंंगीं. बता दें, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चन्द्राकर होंगे.

कोरोना वॉरियर्स किया जाएगा सम्मान

मुख्य अतिथि जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे. कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स, डॉक्टर्स, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

13 अगस्त तक सभी कार्य पूरा करने के निर्देश

मंगलवार को हुई बैठक में जिला अधिकारियों को सौंपे गए सभी कार्य 13 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. मीटिंग में अपर कलेक्टर जे आर चाैरसिया, एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, गरियाबंद SDM निर्भय साहू सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी मौजूद थे.

नहीं होंगे इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम

कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने कुछ दिन पहले भी अधिकारियों की बैठक लेकर जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. पिछले साल की तरह आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौपें गए हैं. कलेक्टर ने कहा कि समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड का निरीक्षण और अन्य कार्यक्रम नहीं होंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए समारोह के लिए आमंत्रण पत्र सीमित संख्या में वितरित किए जाएंगे. कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रात्रि में सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों में रोशनी करने के भी निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.