गरियाबंद: कलेक्टर श्याम धावड़े और SP एमआर आहिरे ने बुधवार को छापेमार कार्रवाई की. दोनों अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर गरियाबंद में ओडिशा सीमा से सटे इलाकों में कार्रवाई की. यहां से प्रशासन ने 3500 बोरा धान जब्त किया है. करीब 5 कोचियों पर कार्रवाई की है.
इस कार्रवाई से ओडिशा से लाकर शहर में धान खपाने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. कलेक्टर ने बॉर्डर पर 11 स्थानों पर नाके लगाकर हर गाड़ी की तलाशी लेने का निर्देश दिया है. वहीं कलेक्टर ने पहले से स्थिति की जांच की है. समर्थन मूल्य में खपाने के लिए देवभोग इलाके में ओडिशा सीमा से लगे गांव में बिचौलिए धान लाकर डंप कर रहे हैं.
पढ़े:सरकार की FDI नीति का पालन नहीं करने पर कैट का धरना प्रदर्शन
ओड़िसा सीमा पर छापेमार कार्रवाई
कलेक्टर श्याम धावड़े, SP एमआर अहिरे ने धोर्रा, भरुवामुडा के 5 ठिकानों पर दबिश देकर 3500 बोरा धान जब्त किया है. जिस कोचिये के घर से जब्त किया गया है. उसके मकान के भीतर बेडरूम किचन से लेकर बरामदे में धान का बोरा भरा पड़ा था. कोचिए कार्रवाई के दौरान खुद के रकबे में पैदावारी का दावा करते हुए दिखे. लेकिन जांच में कोचियों का दावा फेल साबित हुआ.