गरियाबंद: गरियाबंद में करंट लगने की वजह से एक बड़ा हादसा हुआ है. Children died of electrocution दरअसल खेत में खेल रहे दो बच्चों की मौत करंट लगने से हो गई है. बिजली का तार खेत के फेंसिंग तार से टकराने के चलते पूरे सुरक्षा घेरे में करंट दौड़ रहा था. इसी बीच खेलते खेलते कश्यप परिवार के 6 और 8 साल के दो बच्चे खेत के पास पहुंच गए. Gariaband latest news जहां तार छूते ही दोनों बच्चों को ऐसा करंट लगा कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. electrocution in Gariaband
यह भी पढें: गरियाबंद में स्कूली छात्रों के दो गुटों में मारपीट, एक्शन की तैयारी में पुलिस
जिला चिकित्सालय में हुई मौत की पुष्टि: जिला मुख्यालय गरियाबंद लाने के बाद जिला चिकित्सालय में उन्हें मृत घोषित किया गया. फिलहाल बच्चों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. घटना ग्राम जोबा के केरबहारा की है. जहां कश्यप परिवार के दोनों चचेरे भाई के साथ यह बड़ी घटना हुई.