ETV Bharat / state

गरियाबंद: लापरवाही ने ले ली मासूम की जान!, सर्पदंश से ढाई साल के मासूम की मौत - सांप के काटने से बच्चे की मौत

गरियाबंद में सर्पदंश से ढाई साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई.

बच्चे की हुई मौत
author img

By

Published : May 1, 2019, 10:11 AM IST

गरियाबंद: कोचवाय गांव में पड़ोसी के घर में खेल रहे ढाई साल के मासूम की सर्पदंश से मौत हो गई. बताया जा रहा है, खेलने के दौरान बच्चे को गहुंआ सांप ने काट लिया था. जिसके बाद बच्चे ने वहां मौजूद लोगों को इसकी जानकारी दी, लेकिन किसी ने बात को गंभीरता नहीं लिया और बच्चा खेलता रहा.

बच्चे की हुई मौत

इसी दौरान बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और पैर नीला पड़ने लगा. इसके बाद बच्चा अपने घर पहुंचा और मां की गोद में बेहोश होकर गिर गया.

बच्चे के परिजनों ने जब उसके पैर को देखा तो पता चला कि, पैर में दो डंक के निशान हैं. इसके बाद आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

गरियाबंद: कोचवाय गांव में पड़ोसी के घर में खेल रहे ढाई साल के मासूम की सर्पदंश से मौत हो गई. बताया जा रहा है, खेलने के दौरान बच्चे को गहुंआ सांप ने काट लिया था. जिसके बाद बच्चे ने वहां मौजूद लोगों को इसकी जानकारी दी, लेकिन किसी ने बात को गंभीरता नहीं लिया और बच्चा खेलता रहा.

बच्चे की हुई मौत

इसी दौरान बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और पैर नीला पड़ने लगा. इसके बाद बच्चा अपने घर पहुंचा और मां की गोद में बेहोश होकर गिर गया.

बच्चे के परिजनों ने जब उसके पैर को देखा तो पता चला कि, पैर में दो डंक के निशान हैं. इसके बाद आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

Intro:पड़ोसी के घर खेलते बच्चे को सांप ने काटा हुई मौत


गरियाबंदः--पड़ोसी के घर में खेल रहे ढाई साल के मासूम की सर्पदंश से मौत हो गई है घटना गरियाबंद के समीप कोचवाय गांव की है यहां के ग्रामीणों ने सांप को पकड़कर अभी भी बोरे में बंद कर रखा हुआ है




Body:वैसे सांप बिच्छू के दंश का डर बरसात में अधिक होता है किंतु गर्मी के मौसम के बावजूद आज पड़ोसी के घर के पीछे बाड़ी में खेल रहे 4 बच्चों में से एक को जहरीले गहुआ सांप ने डस लिया सांप ने बच्चे के पैर में डसा इसके बाद भी बच्चे को इसकी गंभीरता मालूम नहीं होने के चलते वह आधे घंटे तक दूसरे बच्चों के साथ खेलता रहा जब जहर चढ़ने लगा पैर नीला पड़ने लगा तो रोता हुआ बच्चा अपने घर पहुंचा और मां की गोद में बेहोश हो गया परिजनों ने जब शरीर में यहां वहां देखा तो पैर में दो डंक के निशान थे जहां परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे वहीं पड़ोसियों ने एकत्र होकर बाड़ी में उस सांप को ढूंढ निकाला एक बोरे में सांप को बंद कर दिया वहीं जिला चिकित्सालय पहुंचते तक बच्चे की मौत हो गांव में मातम छा गया इस बच्चे के साथ खेल रहे बाकी चार बच्चे भी दहशत में आ गए बच्चे का नाम रोशन करायत पिता रामेश्वर करायत थे वही बच्चे को लेकर पहुंचे उसके दादा कन्हैया राम करायत का कहना है कि हमने कभी सोचा नहीं था कि इस तरह हंसता खेलता बच्चा चंद मिनटों में ही जहरीले जीव के चलते हमारे बीच से चला जाएगा।

Conclusion:बाइट--कन्हैया राम करायत--दादा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.