गरियाबंद : राजिम विधानसभा में बीजेपी के रोहित साहू ने कांग्रेस के अमितेश शुक्ल को हरा दिया है. मतदाताओं की संख्या देखी जाए तो यहां कुल मतदाता 228335 हैं. जिसमें पुरुष 112163 और 116167 महिला मतदाता हैं. विधानसभा में महिला वोटरों की संख्या अधिक है. साथ ही 5 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. 2023 में मतदान प्रतिशत 84.03 है.
हार जीत का फैक्टर : कृषि प्रधान इलाका होने के कारण इस क्षेत्र में किसानों से जुड़ी समस्याएं और मुद्दे चुनाव में हावी रहते हैं. लेकिन अब यहां की जनता उद्योग को लेकर भी सरकार से सवाल पूछ रही है. क्योंकि उद्योग नहीं होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए दूसरे जिले या राज्य में पलायन करना पड़ता है.राजिम को तीर्थ स्थल घोषित करने के बाद करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए गए हैं. लेकिन तीर्थ नगरी के लोगों की समस्याओं को नहीं सुना गया. इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी,शिक्षा और उद्योगों की कमी का मुद्दा राजिम जमकर उठा था.
साल 2018 के चुनावी नतीजे: राजिम के पिछले चुनाव नतीजों की बात करें तो कांग्रेस ने अमितेश शुक्ल को टिकट दिया था. वहीं बीजेपी की ओर से संतोष उपाध्याय ने कमान संभाली थी.चुनाव हुए तो अमितेश शुक्ल ने संतोष उपाध्याय को 58 हजार से ज्यादा मतों से शिकस्त दी थी. अमितेश शुक्ल को 99041 मत मिले थे.वहीं संतोष उपाध्याय को 40909 वोट मिले थे. 58132 वोटों से बीजेपी को ये सीट गंवानी पड़ी थी. 2013 के चुनाव में इस सीट से संतोष उपाध्याय विधायक बने थे.