गरियाबंद: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कोरोना को लेकर बड़ा ही अजीबो-गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना लोगों को बुरे कर्मों का परिणाम है. महंत ने कहा कि इसको लेकर लोगों को आत्मचिंतन करने की जरूरत है. विधानसभा अध्यक्ष ने यह बात राजिम माघी पुन्नी मेले के शुभारंभ अवसर पर कही.
'बुरे कर्मों का नतीजा है कोरोना'
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने राजिम मेले के शुभारंभ के मौक पर मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जिस वैश्विक महामारी के शिकार हो रहे हैं, वो हमारे बुरे कर्मों का ही फल ही. उन्होंने लोगो को इसके लिए आत्मचिंतन करने की जरूरत बताया.
इसके बाद जब मीडिया ने उनसे यही सवाल पूछा तो उन्होंने एक बार फिर अपने ब्यान पर अडिग रहते हुए कहा कि जो गलत कार्य करते हैं. कोरोना उसी का नतीजा है.
विधानसभा अध्यक्ष के हाथों हुआ राजिम माघी पुन्नी मेले का शुभारंभ, देखें तस्वीरें
विधानसभा अध्यक्ष ने किया राजिम मेले का शुभारंभ
विधानसभा अध्यक्ष शनिवार शाम को राजिम माघी पुन्नी मेले का शुभारंभ करने राजिम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की तारीफ करते हुए कोरोना को दुष्कर्मो का नतीजा बताया. विधानसभा अध्यक्ष ने सद्कर्म करने, धर्म के रास्ते पर चलने, सदाचार अपनाने और अपनी संस्कृति से जुड़ने की सलाह दी है. इसके साथ ही प्रदेश की संस्कृति को देश की सबसे समृद्ध संस्कृति में एक बताते हुए ज्यादा से ज्यादा इसे आत्मसात करने की अपील भी की.
कार्यक्रम में धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक अमितेष शुक्ल, धनेंद्र साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और साधु-संत भी मंच पर विराजमान रहे.