गरियाबंद: किडनी की बीमारी सुपेबेड़ा के केवल अधेड़ और बुजुर्गों की ही मौत नहीं हो रही, बल्कि युवा पीढ़ी भी इसकी चपेट में है. 26 साल के एजु राम को किडनी की बीमारी ने ऐसा घेरा कि वह अब चलने-फिरने तक की स्थिति में नहीं है.
एजु राम की ये हालत छत्तीसगढ़ में नहीं बल्कि, हैदराबाद में हुई है. दरअसल, सुपेबेड़ा का रहने वाले एजु राम को जब गांव में काम नहीं मिला, तो वह मजदूरी करने हैदराबाद के पास सिकंदराबाद चला गया. उसे गांव में किडनी की बीमारी हो चुकी थी और हैदराबाद में धीरे-धीरे उसकी हालत और बिगड़ गई.
पढ़े:मेकाहारा में गूंजा थप्पड़ कांड की गूंज, आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग
राज्यपाल से लगाई गुहार
भाई की बिगड़ती हालत देखकर उसका भाई विनय नेताम काफी परेशान है. राज्यपाल के सुपेबेड़ा दौरे के दौरान उसने उनसे भाई की जान बचाने गुहार लगाई है. विनय ने बताया कि भाई के हाथ पैर अब काम नहीं कर रहे हैं. उसे लेने एंबुलेंस भेजनी पड़ेगी या फिर हैदराबाद में किसी बड़े अस्पताल में उसे ले जाना पड़ेगा. उसने कहा कि, अगर एक-दो दिन में मदद नहीं मिली तो, उसके भाई का बच पाना संभव नहीं लग रहा.