गरियाबंद : जिले के देवभोग तहसील में पदस्थ लिपिक शुभम पात्र के आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. मां ने थाने पहुंचकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. मृतक की मां भारती देवी ने ब्राम्हण समाज के साथ थाने पहुंचकर लिखित ज्ञापन सौंपा है.
15 अक्टूबर को लिपिक शुभम पात्र ने अपने किराये के मकान में आत्महत्या कर ली थी. उसने सुसाइड नोट में तहसील कार्यालय के एक अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. अफसर पर लगे आरोप के बाद दूसरे दिन ही यानी 16 अक्टूबर को मृतक की मां भारती देवी ने थाने पहुंच कर लिखित में शिकायत की है. प्रभारी मंत्री के अनुशंषा के बावजूद कलेक्टोरेट में ट्रांसफर नहीं होने का उल्लेख भी पत्र में किया गया था. इधर गुस्साए लिपिक संघ ने भी शुभम के साथ अफसरों की ओर से किए गए व्यवहार पर भी न्यायिक जांच की मांग की है.
पढ़ें : डीएमएफ मद की राशि में हुई बंदरबांट, विधायक की शिकायत पर मंत्री अकबर ने दिए जांच के आदेश
मामले की गम्भीरता को देखते हुए कांग्रेस संगठन ने भी एसडीएम को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. हालांकि एसडीएम ने मामले कि निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है.