ETV Bharat / state

गरियाबंद : 34 बागी प्रत्याशियों को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता - bagi leader

बीजेपी ने बागी प्रत्याशियों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

bjp removed 34 rivals in gariyaband
34 बागी प्रत्याशियों को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 11:16 PM IST

गरियाबंद : चुनाव परिणाम आने से पहले ही भाजपा ने बागियों के खिलाफ कार्रवाई की है. 34 बागी नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया है. भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने सूची सौंपते हुए बताया कि, 'प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने इन बागियों को पार्टी से निष्कासित किया है'. उन्होंने ये भी कहा कि, 'इन बागी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने वालों की भी सूची तैयार की जा रही है, जिस पर पार्टी का उच्च कार्यालय फैसला करेगी.

बता दें कि बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने बागी नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया है. निष्कासित होने वाले बागी भाजपाइयों में गरियाबंद नगर पालिका से 4, राजिम से 11, फिंगेश्वर से 11 और छुरा से 8 प्रत्याशी शामिल हैं.

ये हैं निष्कासित बागी प्रत्याशी-

नगर पालिका परिषद गरियाबंद

  • संदीप तिवारी
  • अशोक सेन
  • मोहनी साहू
  • प्रकाश सोनी

नगर पंचायत छुरा

  • दिनेश साहू
  • मानसिंग निषाद
  • संतोष ध्रुव
  • कुमारी बाई नेताम
  • अर्चना सोनी
  • आसकरण टण्डन
  • समारूराम साहू
  • जितेन्द्र कुमार ध्रुव

नगर पंचायत फिंगेश्वर

  • दिलीप साहू
  • दुकालूराम साहू
  • द्वारिका निषाद
  • संतोष पुरी गोस्वामी
  • खेमलाल साहू
  • लक्ष्मीकांत हरित
  • दीपक श्रीवास
  • बेनीप्रसाद सोनवानी
  • नरेश बंजारे
  • भावना श्रीवास
  • अरूण कश्यप

नगर पंचायत राजिम

  • अशोक यादव
  • विजय यादव (बल्ला)
  • उत्तम निषाद
  • राजेश धीवर
  • विकास मिश्रा
  • रेखा जितेंद्र सोनकर
  • कांति दिनेश सोनकर
  • टेकेश्वर सोनकर
  • ज्ञानचंद साहू
  • सेवक सोनकर
  • पुष्पा गोस्वामी

गरियाबंद : चुनाव परिणाम आने से पहले ही भाजपा ने बागियों के खिलाफ कार्रवाई की है. 34 बागी नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया है. भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने सूची सौंपते हुए बताया कि, 'प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने इन बागियों को पार्टी से निष्कासित किया है'. उन्होंने ये भी कहा कि, 'इन बागी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने वालों की भी सूची तैयार की जा रही है, जिस पर पार्टी का उच्च कार्यालय फैसला करेगी.

बता दें कि बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने बागी नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया है. निष्कासित होने वाले बागी भाजपाइयों में गरियाबंद नगर पालिका से 4, राजिम से 11, फिंगेश्वर से 11 और छुरा से 8 प्रत्याशी शामिल हैं.

ये हैं निष्कासित बागी प्रत्याशी-

नगर पालिका परिषद गरियाबंद

  • संदीप तिवारी
  • अशोक सेन
  • मोहनी साहू
  • प्रकाश सोनी

नगर पंचायत छुरा

  • दिनेश साहू
  • मानसिंग निषाद
  • संतोष ध्रुव
  • कुमारी बाई नेताम
  • अर्चना सोनी
  • आसकरण टण्डन
  • समारूराम साहू
  • जितेन्द्र कुमार ध्रुव

नगर पंचायत फिंगेश्वर

  • दिलीप साहू
  • दुकालूराम साहू
  • द्वारिका निषाद
  • संतोष पुरी गोस्वामी
  • खेमलाल साहू
  • लक्ष्मीकांत हरित
  • दीपक श्रीवास
  • बेनीप्रसाद सोनवानी
  • नरेश बंजारे
  • भावना श्रीवास
  • अरूण कश्यप

नगर पंचायत राजिम

  • अशोक यादव
  • विजय यादव (बल्ला)
  • उत्तम निषाद
  • राजेश धीवर
  • विकास मिश्रा
  • रेखा जितेंद्र सोनकर
  • कांति दिनेश सोनकर
  • टेकेश्वर सोनकर
  • ज्ञानचंद साहू
  • सेवक सोनकर
  • पुष्पा गोस्वामी
Intro:
34 बागि प्रत्याशियों को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता


गरियाबन्द--चुनाव परिणाम आने से पहले ही भाजपा ने बागियों के खिलाफ कार्यवाही कर दी है गरियाबंद जिले में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर कहीं निर्दलीय तो कहीं कांग्रेस तक के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले 34 भाजपाइयों को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है गरियाबंद भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश साहू सूची सौपतें हुए बताया कि प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साए ने इन बागियों को पार्टी से निष्कासित किया है वहीं इन बागी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने वालों की भी सूची तैयार की जा रही है जिस पर फैसला पार्टी का उच्च कार्यालय करेगा



Body:नगरीय निकाय चुनाव 2019 के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध च ुनाव लड़ने के
आरोप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेण्डी ने निम्नलिखित कार्यकर्ताओं
को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया है । निष्कासित होने वाले बागी भाजपाइयों में गरियाबंद नगर पालिका से 4 राजिम से 11 फिंगेश्वर से 11 एवं छुरा से 8 प्रत्याशी शामिल है
Conclusion:वार्ड वार बागी प्रत्याशी का नाम

नगरपालिका परिषद गरियाबंद

1. 01 श्री संदीप तिवारी
2. 03 श्री अशोक सेन
3. 09 श्रीमती मोहनी साह ू
4. 14 श्री प्रकाश सोनी


नगर प ंचायत छुरा
1. 02 श्री दिनेश साहू
2. 02 श्री मानसिंग निषाद
3. 03 श्री संतोष ध्रुव
4. 06 श्रीमती कुमारी बाई नते ाम
5. 08 श्रीमती अर्चना सोनी
6. 09 श्री आसकरण टण्डन
7. 13 श्री समारू राम साहू
8. 14 श्री जितेन्द्र कुमार ध्रुव


नगर प ंचायत फि ंगेश्वर
1. 01 श्री दिलीप साह ू
2. 02 श्री दुकाल ू राम साहू
3. 04 श्री द्वारिका निषाद
4. 04 श्री संतोष पुरी गोस्वामी
5. 04 श्री खेमलाल साह ू
6. 07 श्री लक्ष्मीकांत हरित
7. 08 श्री दीपक श्रीवास
8. 09 श्री बेनीप्रसाद सोनवानी
9. 11 श्री नरेश बंजारे
10. 12 श्रीमती भावना श्रीवास
11. 14 श्री अरूण कश्यप

नगर प ंचायत राजिम

1. 01 श्री अशोक यादव
2. 03 श्री विजय यादव (बल्ला)
3. 06 श्री उत्तम निषाद
4. 06 श्री राजेश धीवर
5. 07 श्री विकास मिश्रा
6. 08 श्रीमती रेखा जित ेन्द्र सोनकर
7. 09 श्रीमती कांति दिनेश सोनकर
8. 10 श्री टेकेश्वर सोनकर
9. 11 श्री ज्ञानचंद साह ू
10. 11 श्री सेवक सोनकर
11. 14 श्रीमती पुष्पा गोस्वामी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.